By: Aajtak.in
आज के समय में जिन लोगों का वजन बढ़ा हुआ है, उनमें से हर कोई जल्दी से अपना वजन कम करना चाहता है.
Credit: Instagram
तेजी से वजन घटाने की बात करें तो बहुत से लोग यह सोचकर कुछ फेमस ड्रिंक्स पर भरोसा करते हैं कि वे उनका तेजी से वेट लॉस करेंगी.
Credit: Instagram
लेकिन क्या ये ड्रिंक्स सचमुच काम करती हैं? क्या ड्रिंक्स जैसी कोई भी साधारण चीज आपके शरीर के फैट को कम कर सकती है? ऐसा बिल्कुल जरूरी नहीं है.
Credit: Instagram
हेल्दी और लंबे समय तक स्थायी वेट लॉस के लिए हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज का कॉम्बिनेशन सबसे अच्छा तरीका है.
Credit: Instagram
डॉ. सिद्धांत भार्गव जिन्हें कई सेलेब्स फॉलो करते हैं उनकी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, “हम वजन कम करने के लिए तुरंत असर दिखाने वाली हैक्स की तलाश कब बंद करेंगे? 3 फेमस ड्रिंक जो वेट लॉस के लिए फेमस हैं जो बिल्कुल काम नहीं करतीं. वजन कम करने के लिए हमेशा कैलोरी कम खाएं.'
Credit: Instagram
अब वे वेट लॉस का दावा करने वाली ड्रिंक्स जो वेट लॉस में मदद नहीं करतीं, यह भी जान लीजिए.
Credit: Instagram
वजन घटाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर (ACV) है. इसके कई हेल्थ बेनिफिट्स हैं जिसमें हार्ट हेल्छ से डायबिटीज के जोखिम को कम करना शामिल है. लेकिन वजन घटाने की बात करें तो ACV मदद नहीं कर सकता.
Credit: Instagram
ACV से लंबे समय तक पेट भरा हुआ तो रह सकता है लेकिन इससे उनकी बीएमआई में कोई अंतर नहीं आता. इसके सेवन से कई लोगों में एसिडिटी, पाचन और ओरल स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
Credit: Instagram
वजन घटाने के लिए ग्रीन टी सबसे फेमस ड्रिंक है. कुछ लोग वजन कम करने की उम्मीद में इसका 3-4 कप या इससे भी अधिक सेवन करते हैं. यह सच है कि एक पूरी तरह तैयार कप में ग्रीन टी स्वास्थ्यवर्धक है लेकिन इससे आपका वजन कम नहीं हो सकता.
Credit: Instagram
ग्रीन टी आपके मेटाबॉलिक रेट को तो बढ़ा सकती है लेकिन इसके लिए बहुत अधिक ग्रीन टी पीनी होगी जो शरीर के लिए बिल्कुल सही नहीं है.
Credit: Instagram
एक कप गर्म अदरक, शहद और नींबू पानी स्वादिष्ट होता है. लोगों को लगता है कि इसे खाली पेट पीने से वजन घटाने में मदद मिल सकती है लेकिन यह सच नहीं है.
Credit: Instagram
इस ड्रिंक में अच्छी मात्रा में पोषक तत्व होते हैं जो इम्यूनिटी के लिए अच्छे हैं और शरीर को हाइड्रेट रखते हैं. लेकिन फिर जब फैट बर्न करने की बात आती है तो यह ड्रिंक कोई जादू नहीं कर सकती.
Credit: Instagram