प्रोटीन के लिए खाए 'झींगा'...कम हुआ 36 Kg वजन और गल गई शरीर की चर्बी, बताई अपनी डाइट

5 Feb 2025

Credit: Instagram

एलीज रोज नाम की लेडी ने अपना करीब 36 किलो वजन कम किया है. उन्होंने अपनी फिटनेस जर्नी इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसे काफी लोग पसंद कर रहे हैं.

Credit: Instagram

एलीज को सांस फूलने, पीठ दर्द, घुटनों में दर्द और रुकने की जरूरत के बिना 1 मिनट चल भी नहीं सकती थी.

Credit: Instagram

एलीज ने सबसे पहले चलना शुरू किया क्योंकि वह दौड़ने में असमर्थ थीं. इस तरह से उनकी फिटनेस जर्नी शुरू हुई थी.

Credit: Instagram

एलीज ने बताया, 'मुझे बाहर का खाना खाने की बहुत आदत थी और इससे ही मेरा वजन बढ़ा था.'

Credit: Instagram

'जब मुझे लगा कि अब मैं ओवरवेट हो चुकी हूं तो मैंने सबसे पहले कैलोरी को कम लेना शुरू किया. इसका मतलब है कि  इसका मतलब है कि आप जितनी कैलोरी जला रहे हैं, उससे कम कैलोरी का सेवन करना.'

Credit: Instagram

'जब मैंने पहली बार अपनी फिटनेस जर्नी शुरू की तो मैंने सोचा कि मुझे सिर्फ सलाद खाना है, कोई कार्ब्स नहीं और बहुत कम खाना है लेकिन जब रिसर्च की तो पाया कि सब कुछ खा सकती हूं लेकिन कैलोरी डेफिसिट में.'

Credit: Instagram

'इसके बाद मैं समझ चुकी थी कि मुझे पैशेंस के साथ काम करना होगा जो कि फिटनेस के लिए काफी जरूरी है.'

Credit: Instagram

'आखिर में सबसे अहम बात कि मैं सिर्फ वेट मशीन पर वेट नहीं करती थी बल्कि अपने कपड़ों को भी देखती थी कि वे कितने लूज हो रहे हैं. मानें आपका फैट कम हो रहा है लेकिन मसल्स बढ़ रहा है तो भी तो वेट बराबर रहेगा.'

Credit: Instagram

'मैंने अपनी डाइट में कैलोरी कम लेनी शुरू कर दी थीं और प्रोटीन-फाइबर वाली चीजों को डाइट में एड किया था.'

Credit: Instagram

'जंक फूड, पैक्ड फूड को डाइट से हटा दिया था और बाहर का खाना बंद कर दिया था. बस इसी से मेरा वजन कम हुआ.'

Credit: Instagram

'वर्कआउट की बात करें तो मैं रोजाना करीब 2 घंटे वर्कआउट करती थी जिसमें वेट ट्रेनिंग, कार्डियो और रेस्ट शामिल होता था.'

Credit: Instagram

एलीज ने इंस्टाग्राम पर कई झींगा खाते हुए कई फोटोज शेयर की हैं. बता दें कि 100 ग्राम समुद्री झींगा में करीब 24 ग्राम प्रोटीन होता है.

Credit: Instagram