38 Kg वजन घटाने वाली लेडी ने खाना बंद की थीं ये 3 चीजें, खुद बताया वेट लॉस का तरीका

13 Feb 2025

Credit: Instagram

वजन कम करने वाले लोग अक्सर जिम में जाकर वजन कम करना चाहते हैं. लेकिन कई बार उनका वजन कम नहीं होता.

Credit: Instagram

लेकिन आप यह बात जानते ही होंगे कि वजन कम जिम में जाने से नहीं बल्कि किचन में बनते हैं. किचन में बनने से मतलब अच्छे खाने से बनते हैं. इस बात को सलमान खान ने भी एक इंटरव्यू में बोला था.

Credit: Instagram

हाल ही में सुजाता नाम की लेडी ने अपना वजन कम किया है. वजन कम करने के हाद उनका सारा बॉडी फैट और फेस फैट कम हो गया है.

Credit: Instagram

सुजाता ने लगभग 20 किलो वजन कम किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया है कि वजन कम करने के लिए कौन सी 3 चीजों का ध्यान रखें.

Credit: Instagram

सुजाता ने कहा, 'प्रोटीन और फाइबर खाएं जिसके लिए चिकन, मछली, अंडे, बीन्स, सब्जियों को डाइट में शामिल करें. इसके अलावा खूब पानी पिए.'

Credit: Instagram

1. अपनी डाइट ठीक करें

प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थ और चीनी जैसे सोडा, चिप्स, मिठाई को खाना कम करें और कैलोरीज को ट्रैक करें.

Credit: Instagram

रोजाना 30-45 मिनट पैदल चलें. इसके अलावा बॉडीवेट एक्सरसाइज जैसे स्क्वॉट, पुश-अप, प्लैंकस भी करें. मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने के लिए वेट ट्रेनिंग भी करें.

Credit: Instagram

2. अधिक चलें

7-9 घंटे सोएं क्योंकि नींद पूरी न होने से वजन बढ़ सकता है. कंसिस्टेंट रहें.

Credit: Instagram

3. अच्छी आदतें अपनाएं

ये सबसे बेसिक चीजें हैं जिनसे कोई बी वजन कम कर सकता है. इन तरीकों से वेट लॉस में मदद मिलेगी. लेकिन किसी एक्सपर्ट की सलाह लेने के बाद ही तरीकों को अपनाएं.

Credit: Instagram