पति ने छोड़ा, नौकरी गई, किया ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन कि अमेरिका में जीता खूबसूरती का खिताब
(Image credit: Instagram/Priiya Paramitaa Paul)आईटी कंपनी में जॉब करने वाली एक महिला ने अमेरिका में एम एस वर्ल्ड इंटरनेशनल एंबेसेडर 2022 का खिताब जीता है.
एम एस वर्ल्ड इंटरनेशनल एंबेसेडर 2022 की विनर का नाम प्रिया परमिता पॉल है जो कि मूलत: असम की रहने वाली हैं.
मिस वर्ल्ड इंटरनेशनल एंबेसेडर 2022 का फाइनल फ्लोरिडा (अमेरिका) में हुआ था, जिसमें कुल 72 पार्टिसिपेंट थे.
प्रिया अभी मुंबई में रहती हैं और आईटी कंपनी में जॉब करती हैं. उनकी लाइफ काफी मुश्किलों भरी रही.
प्रिया ने बचपन में ही ब्यूटी क्वीन बनने का सपना देखा था लेकिन रूढिवादी ससुराल मिलने के कारण अपने सपने को पूरा नहीं कर पाई थीं.
प्रिया की शादी 2016 में हुई थी. कुछ समय बाद उनके पति का ईमेल आया जिसमें लिखा था, "मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकता, मैं जा रहा हूं".
प्रिया के पति का किसी ओर के साथ अफेयर था. उन्होंने ने 2 साल तक हसबैंड को मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने.
प्रिया ने मुश्किल हालातों का सामने किया और अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए मेहनत की.
ब्यूटी क्वीन बनने के लिए प्रिया ने अपना 10-12 किलो वेट लॉस किया, जिससे उनका कॉन्फिडेंस और अधिक बढ़ गया.
सेल्फ हीलिंग, योग, जिम, रनिंग आदि से उन्हें पॉजिटिव और खुश रहने में मदद मिली.
प्रिया अब लाइफ कोच हैं और पॉजिटिव रहने के लिए सेशन भी लेती हैं.