By: Mradul Singh Rajpoot
एक 38 साल के शख्स ने अपना इतना अधिक वजन कम कर लिया है कि उसे पहचानना भी मुश्किल हो रहा है.
Credit: Instagram
वजन कम करने वाले शख्स का नाम केसी किंग (Casey King) है, जिन्होंने अपना 266 किलो वजन कम किया है.
Credit: Instagram
केसी का वजन पहले 381 किलो हुआ करता था लेकिन अब उनका वजन सिर्फ 115 किलो है.
Credit: Instagram
केसी के शरीर की स्किन का वजन भी काफी अधिक है, जिसे वह सर्जरी से निकलवाएंगे.
Credit: Instagram
केसी ने इंटरव्यू के दौरान बताया, 'मेरा वजन इतना अधिक था कि मेरे लिए घर के बाहर नहाने के लिए मिनी स्विमिंग पूल बनाया गया था क्योंकि मैं बाथरूम में फिट नहीं आता था.'
Credit: Instagram
केसी ने आगे बताया, 'मुझे लोग पसंद नहीं थे. मुझे लोगों से मिलना पसंद नहीं था. मेरी लाइफ का कोई अस्तित्व ही नहीं था.'
Credit: Instagram
केसी पूरी जिंदगी अपने वजन से जूझते रहे क्योंकि जब वह पैदा हुए थे, तब भी उनका वजन सामान्य से काफी अधिक था.
Credit: Instagram
डॉक्टर्स ने केसी के जन्म के बाद कहा था कि अधिक वजन के कारण उनकी जल्द ही मौत हो जाएगी.
Credit: Instagram
समय के साथ जब केसी का वजन अधिक हो गया तो उन्होंने 2018 में बेरिएट्रिक सर्जरी कराई जिससे उनका वजन 107 किलो कम हुआ.
Credit: Instagram
फिर केसी के पेट को छोटा करने के लिए वर्टिकल स्लीव गैस्ट्रेक्टोमी भी की गई.
Credit: Instagram
अब केसी का वजन कंट्रोल में है और लेकिन उनके चेस्ट, आर्म और पेट पर एक्स्ट्रा स्किन है.
Credit: Instagram
केसी वजन कम करने के लिए भी भी एक्सरसाइज करते हैं और हेल्दी डाइट लेते हैं. एक्स्ट्रा स्किन को निकलवाने के लिए सर्जरी होगी जिसके लिए वह पैसे जोड़ रहे हैं.
Credit: Instagram
केसी ने बताया कि कुछ साल पहले ही वह रिलेशन में आए हैं और इससे पहले उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं थी.
Credit: Instagram
केसी ने कहा, 'मैंने पहले कभी किसी को डेट नहीं किया था. 2-3 साल पहले मैंने डेटिंग शुरू की है और मेरी गर्लफ्रेंड है.'
Credit: Instagram