152 किलो की महिला ने घटाया 90 किलो वजन, करती थी ये एक्सरसाइज

8 August 2023

By-Aajtak.in

अमेरिका की रहने वाली एक 152 किलो की महिला ने अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया है.  

फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन

महिला के ट्रांसफॉर्मेशन के बाद उसे पहचानना मुश्किल हो गया है और वह बिल्कुल 'बार्बी डॉल' की तरह दिख रही है.

पहचानना हुआ मुश्किल

Credi: GoFundME

वेट लॉस करने वाली इस महिला का नाम कायला लावेंडे (Kayla LaVende) है जो अमेरिका की रहने वाली हैं और 37 साल की हैं.

Credi: GoFundME

2 साल पहले कायला लास वेगास जा रही थीं. उस दौरान वह प्लेन की सीट में फिट नहीं बैठ पाई थीं और उन्हें बैठने के लिए 2 सीट की जरूरत पड़ी थी.

Credi: GoFundME

उस समय कायला का वजन 152 किलो था. वह सीट पर बैठते हुए अपने आपको छिपाती रहीं लेकिन लोगों की नजरें उन पर गईं और वह काफी शर्मिंदा हुईं.

Credi: GoFundME

बस इसके बाद कायला ने अपना वजन कम करने का सोचा और ट्रांसफॉर्मेशन में लग गईं.

Credi: GoFundME

वजन बढ़ने का कारण थायराइड, क्रोनिक लिपिडेमा के कारण शरीर में अधिक मात्रा में फैट जमना था.

Credi: GoFundME

कायला को पास्ता, ब्रेड, पिज्जा और आइसक्रीम जैसी कार्ब वाली चीजें खाना काफी पसंद था लेकिन वेट लॉस के लिए उन्होंने ये सब खाना छोड़ दिया था.  

Credi: GoFundME

वेट लॉस के लिए उन्होंने गैस्ट्रिक स्लीव सर्जरी भी कराई थी. इस दौरान उनके पेट और हाथ से एक्स्ट्रा फैट हटाया था. 

Credi: GoFundME

सर्जरी के बाद कायला ने सबसे पहले हेल्दी आदतों को अपनाया था. इनमें वेट ट्रेनिंग, कार्डियो और हेल्दी डाइट शामिल था. 

Credi: GoFundME

कायला का वजन अब 62 किलो है. वह अभी हफ्ते में 7 दिन कार्डियो और 6 दिन वेट ट्रेनिंग करती हैं.

Credi: GoFundME

खाने में वह प्रोटीन वाली चीजें, अंडे, होल ग्रेन ब्रेड, पीनट बटर, चिकन-मटन खाती हैं.

Credi: GoFundME