Weieght Loss: रोज चावल खाकर घटाया 28 किलो वजन, अपनाया था ये सिंपल तरीका

4 September 2023

By: Mradul Singh Rajpoot

बरेली की रहने वाली 1 बच्चे की मां ने अपना ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया है कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है.

गजब ट्रांसफॉर्मेशन

ट्रांसफॉर्मेशन करने वाली महिला का नाम रितु गुप्ता है जो 36 साल की हैं. इन्होंने अपना 28 किलो वजन घटाया था.

28 किलो वेट लॉस

Credi: Instagram

रितु ने Aajtak.in से बात करते हुए बताया, 'पहले मेरा वजन 86 किलो था और मैं 58 किलो की हूं.'

Credi: Instagram

रितु ने आगे बताया, 'मेरी फैमिली में सभी का वजन काफी अधिक था और जब शादी के बाद मेरा वेट बढ़ा तो काफी टोका और कई ने मजाक भी उड़ाया. मेरी मां ने भी कहा था कि मैं काफी मोटी हो गई हूं'

Credi: Instagram

फिर 'जब लॉकडाउन लगा तो मुझे अहसास हुआ कि मेरा वजन कंट्रोल में नहीं रहा तो आगे चलकर काफी समस्याएं हो सकती हैं इसलिए मैंने वजन कम करने का मन बनाया.'

Credi: Instagram

'मैं पहले बहुत खाती थी लेकिन मैंने जब फिटनेस जर्नी शुरू की तब मैंने स्ट्रिक्ट डाइटिंग की.'

Credi: Instagram

'रितु ने शुरुआत के 3 महीने में अपना 15 किलो वजन कम किया था. इसके लिए वह सुबह नाश्ते में 4 राइस केक के साथ एक चम्मच पीनट बटर, 1 कप सलाद, 1 कप प्रोटीन शेक और 100 ग्राम बैरीज लेती थीं.'

Credi: Instagram

'स्नैक्स में एक ब्लैक कॉफी और 50 ग्राम ग्रीक योगर्ट लेती थीं. लंच में 45 ग्राम व्हाइट राइस, 1 कप बीन्स या राजमा या छोले के साथ 1 प्लेट सलाद लेती थीं.'

Credi: Instagram

शाम को स्नैक्स में 100 ग्राम शकरकंद और 1 पीस राइस केक लेती थीं. डिनर में 1 प्लेट सलाद, 175 ग्राम सब्जियां और सूप लेती थीं.

Credi: Instagram

रितु ने लॉकडाउन में फिटनेस जर्नी शुरू की थी इसलिए वह शुरू में 2 घंटे होम वर्कआउट ही करती थीं.

Credi: Instagram

जब लॉकडाउन ओपन हुआ तो वे जिम में भी करीब 2 घंटे एक्सरसाइज करती थीं.

Credi: Instagram

रितु रोजाना कार्डियो भी करती थीं जिससे एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न होती थी.

Credi: Instagram

शाम के समय कॉलोनी में वॉक करती थीं.

Credi: Instagram