'आंटी जिम जाने से क्या होगा...?' लोगों मारे ताने तो घटाया 28 किलो वजन, ली थी ये डाइट

9 Dec 2024

Credit: Instagram

घर की जिम्मेदारी और बच्चों को संभालते हुए अपनी फिटनेस पर ध्यान देना महिलाओं को काफी चैलेंजिंग हो जाता है.

Credit: Instagram

लेकिन एक महिला ऐसी हैं जिन्होंने अपना करीब 28 किलो वजन कम किया और आज दूसरों को भी फिट बना रही हैं.

Credit: Instagram

इन लेडी का नाम रितु गुप्ता है जो कि बरेली की रहने वाली हैं. वह अभी 37 साल की हैं.

Credit: Instagram

रितु ने aajtak.in से बात करते हुए बताया था कि उनका वजन प्रेग्नेंसी के बाद 86 किलो हो गया था लेकिन अब वह 58 किलो की हैं.

Credit: Instagram

शादी के बाद उनका वजन बढ़ा तो सभी लोगों ने मजाक उड़ाया, कई बार फ्रेंड्स भी ताने मारते थे. तब उन्होंने ट्रांसफॉर्मेशन का सोचा.

Credit: Instagram

जब रितु ने जिम ज्वाइन किया था तो कई लोग उन्हें यह भी कहते थे कि आंटी जिम जाने से क्या ही हो जाएगा, जो होना था हो गया.

Credit: Instagram

लेकिन रितु ने उन्हें अनदेखा किया और क्लीन डाइट लेनी शुरू की. वह सुबह नाश्ते में 4 राइस केक के साथ एक चम्मच पीनट बटर, 1 कप सलाद, 1 कप प्रोटीन शेक और 100 ग्राम बैरीज लेती थीं.

Credit: Instagram

स्नैक्स में एक ब्लैक कॉफी और 50 ग्राम ग्रीक योगर्ट लेती थीं. लंच में 45 ग्राम व्हाइट राइस, 1 कप बीन्स या राजमा या छोले के साथ 1 प्लेट सलाद लेती थीं.

Credit: Instagram

शाम को स्नैक्स में 100 ग्राम शकरकंद और 1 पीस राइस केक लेती थीं. डिनर में 1 प्लेट सलाद, 175 ग्राम सब्जियां और सूप लेती थीं.

Credit: Instagram

पैदल चलना और रोजाना जिम में वर्कआउट के साथ योग उनका फिटनेस सीक्रेट रहा. लेकिन इन सबके साथ डाइट ने अहम रोल निभाया.

Credit: Instagram