पिज्जा-बर्गर खाकर घटाया 57 किलो वजन, सिर्फ  1 बात का रखा ख्याल

8 August 2023

By-Aajtak.in

एक फास्ट फूड लवर ने दावा किया है कि उसने अपनी सभी पसंदीदा चीजें खाते हुए अपना 57 किलो वजन कम किया है.

57 किलो वेट लॉस

वजन कम करने वाले शख्स का नाम क्रिस टेरेल (Chris Terrell) है जो अमेरिका में रहते हैं.

अमेरिका में रहते हैं

Credi: GoFundME

क्रिस का कहना है कि उन्होंने कोई स्ट्रिक्ट डाइटिंग नहीं की बल्कि सिर्फ कैलोरी काउंट करके खाया और उनका वजन कम हो गया.

Credi: Instagram

क्रिस का कहना है, 'मैं जो चाहूं खा सकता हूं लेकिन कैलोरी गिनने के बाद. मैंने कभी अपनी पसंदीदा चीजों को खाना नहीं छोड़ा.'

Credi: Instagram

क्रिस ने कहा, 'मुझे जब भूख नहीं लगती थी, मैं नहीं खाता था. जब भूख लगती थी, सिर्फ उसी समय खाता था. इससे मुझे कम कैलोरी खाने में मदद मिली. 

Credi: Instagram

क्रिस जंक फूड और प्रोसेस्ड फूड भी खाते थे, लेकिन कम मात्रा में. वह धीरे-धीरे खाना खाते थे. जब उनकी भूख मिट जाती थी तो वह खाना बंद कर देते थे. 

Credi: GoFundME

क्रिस सामान्य मात्रा से कम खाना लेते थे क्योंकि पेट भर चुका है, यह समझने में दिमाग को 20 से 30 मिनट का समय लगता है. 

Credi: GoFundME

इसका मतलब है कि अगर आप अपने भोजन का आनंद लेना चाहते हैं और अधिक खाने से बचना चाहते हैं तो धीरे-धीरे खाएं. 

Credi: GoFundME

डायटीशियन केट मॉकलर का कहना है कि अगर लोग हर निवाले से पहले 15 सेकंड रुकें तो उन्हें बैलेंस मील लेने में मदद मिल सकती है. 

Credi: GoFundME

क्रिस का वजन लगभग 57 किलो कम हुआ है. वह हफ्ते में कई बार पिज्जा, बर्गर, सैंडविच और अपनी पसंदीदा चीजें खाते थे. 

Credi: GoFundME

क्रिस रोजाना 2 बेकन, अंडे और पनीर बिस्कुट खाते थे जिसमें लगभग 900 कैलोरी होती थी. एक चिकन मैकग्रिडल खाते थे जिसमें 390 कैलोरी होती थी. 

Credi: GoFundME

NOTE: आप क्रिस का तरीका ना अपनाएं. आप हेल्दी और बैलेंस डाइट लें और प्रोटीन की मात्रा पर भी ध्यान दें. 

Credi: GoFundME