न्यूयॉर्क के रहने वाले हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमर शेरे (Dr. Amar Shere) ने अपना फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया है.
डॉ. अमर ने हेल्दी आदतें और फिटनेस रूटीन फॉलो करके अपना करीब 14 किलो यानी 30 पाउंड वजन कम किया है.
Credi: GoFundME
डॉ. अमर ने इनसाइडर को बताया, 'मैं अपने मरीजों के लिए एक रोल मॉडल बनना चाहता था इसलिए मैंने अपने आपको फिट करने का सोचा.'
Credi: GoFundME
डॉ. अमर ने एक फिटनेस ट्रेनर कुणाल मकवाना के अंडर में रहकर अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया. कुणाल ने ही डॉक्टर का डाइट और वर्कआउट प्लान बनाया था.
Credi: GoFundME
डॉ. अमर ने पर्याप्त प्रोटीन खाकर और हफ्ते में कुछ दिन वेट ट्रेनिंग करके अपना वजन कम किया.
Credi: GoFundME
डॉ. अमर ने सबसे पहले अपना प्रोटीन इंटेक बढ़ाया और शरीर के वजन के प्रति किलोग्राम कम से कम 1 से 1.2 ग्राम प्रोटीन खाने लगे.
Credi: GoFundME
डॉ. अमर को प्रोटीन से मसल्स मास बढ़ाने और फैट लॉस करने में मदद मिली. उन्होंने डाइट में टोफू, पनीर और दाल शामिल किए.
Credi: GoFundME
डॉ. अमर को डांस करना काफी पसंद है जिससे उनकी एरोबिक एक्सरसाइज हो जाती थी. वजन कम करने के लिए उन्होंने वेट ट्रेनिंग शुरू की. वह चेस्ट प्रेस, शोल्डर प्रेस और स्क्वैट्स जैसे क्लासिक एक्सरसाइज अधिक करते थे.
Credi: GoFundME
वेट ट्रेनिंग हृदय रोग जैसी बीमारियों को रोकने और आपकी उम्र बढ़ाने में भी काफी मदद कर सकती है, अगर उसे कार्डियो के साथ किया जाए तो.
Credi: GoFundME
डॉ. अमर एक दिन अपर बॉडी, एक दिन लोअर बॉडी और एक दिन पूरे शरीर की एक्सरसाइज करते थे जिसमें ढाई घंटे से तीन घंटे लगते थे.
Credi: GoFundME
डॉ. अमर ने चर्बी कम करने के लिए कैलोरी को कम नहीं किया बल्कि समय के साथ एक्सरसाइज बढ़ाते गए. प्रोसेस्ड फूड, पैकेज्ड फूड खाना बंद कर दिया. लेकिन वह रोजाना डार्क चॉकलेट खाते थे लेकिन उसे वह खुद बनाते थे.
Credi: GoFundME