190 किलो के शख्स ने घटाया 92 Kg वजन... बनाई धांसू बॉडी, खुद बताई अपनी डाइट

7 Feb 2024

Credit: Instagram

अक्सर लोग वजन कम करने को काफी मुश्किल काम मानते हैं. लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर सही दिशा में मेहनत की जाए तो वेट लॉस करना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है.

वेट लॉस है आसान

Credit: Instagram

दरअसल, अगर कोई अपने वर्कआउट के साथ डाइट भी मेंटेन करते हुए रखता है, पैशेंस रखता है, सही नींद और रेस्ट लेता है तो वह आसानी से वेट लॉस कर सकता है.

ऐसे होगा वेट लॉस

Credit: Instagram

ऐसा ही कमाल एक शख्स ने कर दिखाया है. दरअसल, इस शख्स ने अपने शरीर के वजन से आधा वेट कम कर लिया है.

Credit: Instagram

पहले इस शख्स का वजन 190 किलो से अधिक था और अब उसका वजन करीब 92 किलो के आसपास है. 

Credit: Instagram

वजन कम करने वाले इस शख्स का नाम लियोनार्डो मचाडो आयरेस कुन्हा है जो अब प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर बन गए हैं.

Credit: Instagram

लियोनार्डो के मुताबिक, गलत खाने की आदतों के कारण उनका वजन लगातार बढ़ रहा था लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

Credit: Instagram

वह अपने बढ़े हुए वजन के कारण भी खुश थे लेकिन जब उनका पेट बाहर लटक गया तो दोस्त उनके पेट पर हाथ फेरते थे और उनके थुल-थुले पेट का मजाक उड़ाते थे इसलिए उन्होंने वेट लॉस का प्लान बनाया.

Credit: Instagram

2017 में लियोनार्डो मचाडो का वजन 170 किलो तक हो चुका था लेकिन उसके बाद उनके लिए चैलेंज आया.

Credit: Instagram

लियोनार्डो  ने वेट लॉस के लिए वेट ट्रेनिंग शुरू की और दिन में 2 घंटे लाइट वेट से वेट ट्रेनिंग करते थे.

Credit: Instagram

कार्डियो में वह सिर्फ पैदल चलते थे और जैसे-जैसे वजन कम होता गया, उन्होंने रनिंग शुरू कर दी.

Credit: Instagram

धीरे-धीरे उनका वजन कम होता गया और वह मोटिवेट होते रहे. आज उनका वजन 92 किलो है.

Credit: Instagram

लियोनार्डो ने वेट लॉस के लिए स्ट्रिक्ट डाइट नहीं की थी. बल्कि वे जो प्रोसेस्ड और जंक फूड खाते थे, उसे खाना बंद कर दिया था. पहले लियोनार्डो दिन में कई केन बीयर, सॉफ्ट ड्रिंक, पिज्जा, केक, चॉकलेट खाते थे जिसे खाना छोड़ दिया था.

Credit: Instagram

खाने में घर का बना प्रोटीन वाला खाना खाने लगे थे. नाश्ते से लेकर डिनर तक हर मील में प्रोटीन वाली चीजें खाते थे. इसके अलावा कार्ब और फैट भी डाइट में होते थे. फाइबर के लिए फल और सब्जियां खाते थे.

Credit: Instagram

पेट की लटकी हुई स्किन को हटवाने के लिए लियोनार्डो ने सर्जरी भी कराई.

Credit: Instagram

धीरे-धीरे लियोनार्डो को रिजल्ट मिलते गए और अब वह प्रोफेशनल बॉडी बिल्डिंग में पार्टिसिपेट करते हैं.

Credit: Instagram