162 किलो के IT इंजीनियर ने घटाया 65 Kg वजन, बताया वेट लॉस सीक्रेट और डाइट

5 Dec 2023

Credit: Instagram

162 किलो के आईटी इंजीनियर का वजन इतना अधिक हो गया था कि डॉक्टर ने उन्हें भविष्य के लिए चेतावनी दे दी थी.

162 किलो हो गया था वजन

Credit: Instagram

वहीं उनके बढ़े हुए वजन के कारण लोग उनका मजाक भी उड़ाते थे जिससे कई बार वह डिप्रेशन में भी आए.

लोग उड़ाते थे मजाक

Credit: Instagram

लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी और अपना 65 किलो वजन कम कर लिया. अब उनका वजन 97 किलो है. 

Credit: Instagram

वजन कम करने वाले शख्स का नाम मतीन है जो पुणे के रहने वाले हैं. इतना वजन कम करने के लिए उन्हें 2.5 साल का समय लगा.

Credit: Instagram

Aajtak.in से बात करते हुए 41 साल के मतीन कहते हैं, 'मुझे 6XL साइज की टीशर्ट और 62 इंच कमर वाला पैंट आता था. मैं 5 मिनट चलने में ही थक जाता था.'

Credit: Instagram

'जब कोविड आया और मैंने अपना हेल्थ चैकअप कराया तो डॉक्टर ने मुझे सलाह दी कि मुझे वजन कम करना होगा, नहीं तो मेरे साथ कुछ भी हो सकता है क्योंकि मुझे डायबिटीज और हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या हो चुकी थी.'

Credit: Instagram

'कोविड के दौरान ही मैंने वजन कम करने की सलाह दी और इंटरनेट पर सर्च किया. इसके बाद मैंने कोच सिद्धेश वोझाला के अंडर रहकर ट्रेनिंग शुरू की और लाइफस्टाइल को सुधारा.'

Credit: Instagram

'छोटे कदमों से शुरुआत करते हुए मैंने 2.5 साल में करीब 65 किलो वजन कम कर लिया. अब मुझे 6XL साइज की जगह लार्ज साइज आने लगा.'

Credit: Instagram

'मैंने वजन कम करने के लिए अपने खाने की क्वांटिटी को ध्यान में रखकर खाना शुरू किया.'

Credit: Instagram

'मैंने शुरुआत में 2400 कैलोरी लीं और फिर 1800 कैलोरी तक गया. फिर एक समय पर आकर कैलोरी कम नहीं कीं, बल्कि फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ा दिया.'

Credit: Instagram

'खाने में मैं अंडे, चिकन, रोटी, सब्जी, दाल, सलाद, चावल हर चीज खाई. लेकिन अपनी कैलोरी को काउंट करके.'

Credit: Instagram

'मैं जो खाना खाता था, उसी से मेरा वजन कम हुआ. मुझे कुछ भी खाना छोड़ने की जरूरत महसूस नहीं हुई.'

Credit: Instagram

'मैंने फिजिकल एक्टिविटी की शुरुआत 5 मिनट वॉक से की थी. उसके बाद 10, 15 और फिर 20 मिनट वॉक शुरू की.'

Credit: Instagram

'धीरे-धीरे स्ट्रेंथ बढ़ती गई और आज मैं 2.5 घंटे वर्कआउट करता हूं.'

Credit: Instagram

'वर्कआउट में वेट ट्रेनिंग और कार्डियो शामिल है. मेरा गोल 75 किलो तक पहुंचना है. इतना वजन कम होने के बाद मेरी मेडिकल रिपोर्ट नॉर्मल आई है.'

Credit: Instagram