भोपाल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने घटाया 27 किलो वजन, इस सीक्रेट डाइट से हुईं 92 से 65 Kg

19 October 2023

Credit: Aajtak

कहा जाता है कि लड़कियों को वजन कम करने के लिए अधिक मेहनत की जरूरत होती है. लेकिन इस बात को एक लेडी गलत ठहरा चुकी हैं.

वेट करना मुश्किल!

Credit: Aajtak

गलत ठहराने के साथ-साथ उन्होंने काफी आसानी से अपना 27 किलो वजन कम कर लिया है.

27 किलो वजन घटाया

Credit: Aajtak

वजन कम करने वाली लड़की का नाम नताशा डोंगरे (Natasha Dongre) है जो भोपाल की रहने वाली हैं.

भोपाल की रहने वाली हैं

Credit: Aajtak

सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर नताशा ने Aajtak.in को बताया कि उन्हें करीब डेढ़ साल पहले कुल हेल्थ इश्यूज हुए जिसकी सर्जरी के बाद उनका वजन करीब 92 किलो हो गया था.

92 किलो हुआ वजन

Credit: Aajtak

सर्जरी के बाद उन्हें अपनी फिजिक देखकर अच्छा नहीं लगा और फिर उन्होंने वजन कम करने के लिए एक डायटीशियन से संपर्क किया.

सर्जरी के बाद बढ़ा वजन

Credit: Aajtak

डायटीशियन प्रतिमा ने नताशा को वेट लॉस करने के आसान तरीके बताए और उनके लिए डाइट-वर्कआउट रूटीन बनाया.

डाइट और वर्कआउट रूटीन

Credit: Aajtak

रूटीन फॉलो करने से नताशा का शुरुआत के 6 महीने में करीब 17-20 किलो कम हुआ और फिर बाकी का 8-10 किलो अगले 6 महीने में कम हुआ. 

27 किलो वेट लॉस

Credit: Aajtak

नताशा ने बताया कि उन्होंने शुरुआत के 6 महीने में करीब 1500 कैलोरी ली थीं. सुबह सबसे पहले उठकर जीरा वॉटर पीती थीं और उसके थोड़ी देर बाद चीला खाती थीं. साथ में सलाद भी होती थी.

नताशा की डाइट

Credit: Aajtak

'लंच में 2 चपाती के साथ पनीर की सब्जी, दाल और सलाद होती थी. शाम को स्नैक्स में डिटॉक्स वॉटर या चाय लेती थीं. डिनर में ग्रिल्ड चिकन और सलाद लेती थीं.'

चपाती और प्रोटीन

Credit: Aajtak

नताशा ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने वजन कम करने के लिए सिर्फ कार्डियो पर ही फोकस किया था. कार्डियो में जंपिंग जैक्स, रनिंग, स्प्रिंटिंग एक्सरसाइज होती थीं. जब 10-15 किलो वजन कम हो गया, उसके बाद उन्होंने वेट ट्रेनिंग भी शुरू की.

नताशा का वर्कआउट

Credit: Aajtak

आज भी वह करीब 1 घंटा कार्डियो और वेट ट्रेनिंग करती हैं. इससे उन्हें काफी फायदा मिला और वजन भी मेंटेन किया हुआ है.

वजन किया मेंटेन

Credit: Aajtak