लंदन की रहने वाली एक 44 साल की महिला रशेल सैसरडॉटी (Rachael Sacerdoti) ने अपना 30 किलो वजन कम किया है.
वेट लॉस करने वाली महिला को देखकर ये नहीं कहा जा सकता कि वह 3 बच्चों की मां है.
Credi: Instagram
महिला ने 30 किलो वेट लॉस से पहले कई तरह की डाइट और वेट लॉस पिल्स का सेवन किया था लेकिन उन्हें कोई अंतर नहीं दिखा.
Credi: Instagram
5 फुट 5 इंच की राचेल का वजन 90 किलो पहुंच गया था जिसके कारण उन्हें दिनभर थकान और सांस लेने में समस्या होने लगी थी.
Credi: Instagram
रशेल बताती हैं कि उन्हें यह नहीं पता था कि बैलेंस डाइट क्या होती है इसलिए उन्हें जो मिलता था, वह खा लेती थीं.
Credi: Instagram
रशेल ने 2018 में बाली गई थीं तब उन्होंने अपने आपको बिकिनी में देखा तो उन्होंने अपनी फिजिक बदलने का फैसला किया.
Credi: Instagram
रशेल ने धीरे-धीरे अपनी डाइट सुधारी और वर्कआउट रूटीन में बदलाव किया और उससे उनके हर हफ्ते करीब 1 किलो वजन कम हुआ.
Credi: Instagram
पांच हफ्ते बाद जिम में लाइट वेट से वेट ट्रेनिंग शुरू की. वह हफ्ते में तीन दिन वेट ट्रेनिंग करती थीं.
Credi: Instagram
रशेल डाइट में प्रोटीन और फाइबर वाली चीजें खाती थीं. नॉनवेज फूड में मटन और फिश खाते थे.
Credi: Instagram
बस धीरे-धीरे उनका वजन कम होता गया और अब उनका वेट 60 किलो के आसपास है.
Credi: Instagram