दोस्त उड़ाते थे मोटापे का मजाक तो 2 बच्चों की मां ने ऐसे घटा लिया 45 Kg वजन

13 Dec 2023

Credit: Instagram

दो बच्चों की एक सिंगल मदर ने अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया है. वेट लॉस का कारण उसके ऑफिस के लोग थे क्योंकि वह सब उसे बढ़े हुए वजन के कारण ताना मारते थे.

2 बच्चों की मां का ट्रांसफॉर्मेशन

Credit: instagram

एंड्रिया बोल्डबॉडी के नाम से पहचानी जाने वाली इस महिला का वजन 106 किलो था जो कि अब मात्र 46 किलो रह गया है.

46 किलो हुआ वजन

Credit: instagram

एंड्रिया का कहना है कि वह रात को सोते समय रोती थी क्योंकि लोग उसका मजाक उड़ाते थे. लेकिन अब आज ट्रांसफॉर्मेशन के बाद सभी उससे सलाह मांगते हैं.

Credit: instagram

एंड्रिया ने तलाक लेने के बाद अपनी लाइफ को पूरी तरह बदलने का फैसला किया था जिस दौरान उन्होंने वेट लॉस किया.

Credit: instagram

एंड्रिया दूसरे बेटे के जन्म के बाद से अपने वजन से जूझ रही थीं. वह ल्यूपस, हाइपोथायरायडिज्म और पीसीओएस जैसी कई हेल्थ कंडिशन से भी स्ट्रगल कर रही थीं जिससे वजन कम करना कठिन हो गया था.

Credit: instagram

37 साल की एंड्रिया ने फैसला किया कि अब बहुत हो गया, अब कुछ भी करके वजन कम करना ही है.

Credit: instagram

अपनी डाइट और फिटनेस रूटीन में बदलाव किया और वह पहले से काफी फिट हो गई हैं.

Credit: instagram

एंड्रिया ने कहा कि वह हमेशा अपने वजन से जूझती रही हैं लेकिन जब वह ओवरवेट हो गईं तो फिर उन्हें अपनी शक्ल देखकर शर्म आती थी.

Credit: instagram

हैवी वेट ट्रेनिंग को वर्कआउट रूटीन में शामिल किया जो उनकी लाइफ का अहम हिस्सा बन गया था.

Credit: instagram

छोटे मसल्स को ट्रेन करने के लिए लाइट से हैवी वेट पर जाती थीं.

Credit: instagram

एंड्रिया ने छोटे-छोटे गोल्स बनाए, जिम पार्टनर खोजा, वर्कआउट में वेरिएशन रखे, हेल्दी डाइट ली, फिटनेस कोच की सलाह ली. बस इन 5  चीजों से ही उनका वजन कम हो गया.

Credit: instagram

डाइट में प्रोटीन वाली चीजें लेती थीं. कार्ब्स के साथ फैट वाली चीजों की मात्रा थोड़ी कम कर दी थी.

Credit: instagram