एक शख्स ने इतना वजन कम कर लिया है कि उसे पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. अब वह काफी फिट हो गया है.
वजन कम करने वाले 38 साल के इस शख्स का नाम जैफ पीटर्स (Jeff Peters) है जो शिकागो के रहने वाले हैं.
Credi: GoFundME
जैफ पीटर्स ने अपने शरीर के कुल वजन का लगभग 65 प्रतिशत वजन कम कर लिया है. 2017 में जैफ का वजन करीब 226 किलो था और अभी तक वह 147 किलो घटा चुके हैं.
Credi: GoFundME
जैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, 'वेट लॉस से पहले मेरा वजन 2 हाथियों के बच्चों के बराबर था. क्योंकि हाथी के बच्चे के जन्म के समय वजन 120 से 140 किलो तक होता है.'
Credi: Instagram
2017 के आसपास जैफ के एक फ्रेंड की ओवरवेट होने के कारण मौत हो गई थी. बस उसके बाद ही उन्होंने वेट लॉस का मन बना लिया था.
Credi: GoFundME
जैफ ने बताया कि उन्होंने 5 हजार से अपनी कैलोरी दो से ढ़ाई हजार कर दी थीं. वेट ट्रेनिंग और साइकिलिंग के साथ लो-कार्ब डाइट से उनका वजन कम होने लगा.
Credi: Instagram
68 किलो वेट लॉस के बाद जैफ की गैस्ट्रिक स्लीव्स सर्जरी हुई जिसने उनके पेट के साइज को कम कर दिया. इसके बाज जैफ का फिर से 79 किलो वेट लॉस हुआ.
Credi: Instagram
वेट लॉस के बाद जैफ की 18 किलो की स्किन लटक गई है जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है.
Credi: GoFundME
जैफ को अपनी लटकी हुई स्किन के कारण चलने, कपड़े पहनने में भी परेशानी हो रही है.
Credi: GoFundME