उम्र 42 और 22 साल की बेटी की मां, इस डाइट से इतनी फिट हैं श्वेता तिवारी

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 42 साल की हैं लेकिन उनकी फिटनेस देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है.

PC: Instagram

22 साल की बेटी की मां होने के बावजूद श्वेता बेहद फिट और खूबसूरत लगती हैं.

PC: Instagram

पांच साल पहले बेटे रेयांश को जन्म देने के बाद श्वेता का वजन बढ़ गया था लेकिन उन्होंने एक्सरसाइज और अपनी डाइट के जरिए खुद को कुछ ही समय में फिट कर लिया था.

PC: Instagram

श्वेता तिवारी की फिजीक और गुड लुक्स का सबसे बड़ा सीक्रेट है कि वो अपनी फिटनेस को लेकर काफी संजीदा रहती हैं और उसके लिए मेहनत भी करती हैं.

PC: Instagram

वो उन महिलाओं के लिए बड़ी प्रेरणा हैं जिन्हें एक उम्र के बाद फिट रहना मुश्किल लगता है. आइए जानते हैं 42 साल की श्वेता तिवारी का डाइट और वर्कआउट रूटीन क्या है.

PC: Instagram


श्वेता दिन की शुरुआत पौष्टिक नाश्ते से करती हैं जिसमें चाय, टोस्टेड ब्राउन ब्रेड और अंडे शामिल होते हैं जो उन्हें पूरे दिन सक्रिय रहने के लिए ऊर्जा देते हैं.

PC: Instagram

ब्रेकफास्ट में क्या खाती हैं श्वेता

ब्रेकफास्ट की तरह ही श्वेता का लंच भी लाइट और बैलेंस्ड होता है. वो लंच में ज्वार की रोटी, हरी सब्जियां, पनीर भुर्जी, खीरा, टमाटर और पालक का सलाद और लो फैट दही जैसी पोषण से भरपूर चीजें खाती हैं. 

PC: Instagram

ये है श्वेता का लंच

डिनर में वो सलाद के साथ चिकन और मछली जैसे प्रोटीन रिच फूड लेती हैं.

PC: Instagram

डिनर में लेती हैं ये चीजें

श्वेता को देसी घी बहुत पसंद है. यह विटामिन और फैटी एसिड से भरपूर होता है इसलिए यह श्वेता की डेली डाइट का हिस्सा है.

PC: Instagram

घी का है श्वेता का फेवरेट

हेल्दी तरीके से वजन घटाने के लिए श्वेता हाई फाइबर वाली डाइट लेने पर जोर देती हैं जिसमें दाल, ब्राउन राइस और विटामिन सी से भरपूर फल शामिल होते हैं.

PC: Instagram

वेट लॉस के लिए फाइबर खाएं

हाइड्रेशन भी श्वेता की फिटनेस का सीक्रेट है. ना सिर्फ वेट लॉस बल्कि स्किन और बालों को सुंदर रखने के लिए वो खूब सारा पानी और लिक्विड डाइट लेती हैं.

PC: Instagram

हाइड्रेशन भी है बेहद जरूरी

 डाइट के अलावा श्वेता नियमित रूप से एक्सरसाइज करती हैं. वो योग और वर्कआउट सेशन कभी नहीं छोड़तीं हैं.

PC: Instagram

फिटनेस के लिए फिजिकली एक्टिव रहें