चावल-रोटी खाकर घटाया 25 Kg वजन,  लड़की ने बताई अपनी सीक्रेट वेट लॉस डाइट

20 Jan 2025

Credit: Instagram

एक फिटनेस इंफ्लूएंसर ने अपना 25 किलो वजन कम किया है. इस फिटनेस इंफ्लूएंसर का नाम आंचल चुघ है जिन्होंने अपनी जर्नी शेयर की है.

Credit: Instagram

आंचल चुग अक्सर अपने पेज पर वजन घटाने के लिए डाइट प्लान, हेल्दी रेसिपी और वर्कआउट रूटीन शेयर करती हैं.

Credit: Instagram

आंचल ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि वेट लॉस के समय प्रोसेस्ड, तले हुए, सफेद ब्रेड, चीनी, मीठी ड्रिंक, सोडा, अत्यधिक शराब और रेड मीट से बचना चाहिए.

Credit: Instagram

आंचल ने बताया कि उन्हें पहले XL साइज आता था और अब उन्हें XS साइज आता है. उन्होंने इंस्टा पोस्ट में लिखा, 'हां, आप इंटरमिटेंट फास्टिंग के ज़रिए अपना वजन तेज़ी से घटा सकते हैं. मैंने 20 से 25 किलो वज़न घटाया है.'

Credit: Instagram

हालांकि उन्होंने 7 दिन अलग-अलग चीजें खाई थीं. लेकिन वह सुबह जीरा पानी, जीरा और सौंफ का पानी, जीरा और अदरक का पानी या पुदीना-जीरा पानी लेती थीं.

Credit: Instagram

नाश्ते में ओट्स, प्रोटीन स्मूदी, इडली, सांभर और नारियल की चटनी, बीन वेजी सैंडविच में से एक चीज खाती थीं.

Credit: Instagram

स्नैक्स में फल, जामुन, एक गिलास सब्जी का जूस, पपीता, भीगे हुए मेवे और बीज में से एक चीज खाती थीं.

Credit: Instagram

दोपहर के भोजन में फ्रेंकी रोल, रागी रोटी, पनीर भुर्जी और सलाद, मल्टीग्रेन ब्रेड और पनीर, क्विनोआ कटोरा, राजमा चावल और छाछ में से एक मील लेती थीं.

Credit: Instagram

शाम के स्नैक्स में नट्स और ग्रीक योगर्ट, कॉफी और मखाने, सेब और सीड्स में से एक चीज लेती थीं.

Credit: Instagram

रात के भोजन में गेहूं का पास्ता, चना और सब्जियां, राजमा चावल और दही, ओनीर पुलाव और लोबिया करीस काला चना सैंडविच में से एक चीज लेती थीं.

Credit: Instagram