2 चीजों से घटाया 63 किलो वजन...गल गई पेट की चर्बी, पतली हुई कमर, आप भी करें फॉलो तरीका

23 Oct 2024

Credit: instagram//lizamarie_fit

अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो बैलेंस डाइट लेना काफी जरूरी है.

Credit: instagram//lizamarie_fit

हाल ही में लिजा नाम की एक लड़की ने अपनी फिटनेस जर्नी बताई है जिसमें उसने करीब 63 किलो वजन कम किया है.

Credit: instagram//lizamarie_fit

लिजा मैरी पास्क्वाले (liza marie pasquale) ने बताया है कि उसने कैसे अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया है.

Credit: instagram//lizamarie_fit

लिजा का कहना है कि उसने पैदल चलने और फास्ट फूड छोड़कर वजन कम किया है. वजन कम करने तक वह जिम नहीं जाती थीं लेकिन अब जाती हैं.

Credit: instagram//lizamarie_fit

लिजा ने कहा, 'किसी को भी भोजन को अच्छा या बुरा नहीं बताना चाहिए. मेरी सुनें तो मैंने अपनी पूरी डाइट के दौरान मीठा भी खाया लेकिन कंट्रोल करते हुए.'

Credit: instagram//lizamarie_fit

'मीठा खाने से मुझे यह नहीं लगा कि मैं डाइटिंग कर रही हूं और मैं लंबे समय तक अपनी डाइट फॉलो कर पाई.'

Credit: instagram//lizamarie_fit

'इसके अलावा मैंने चिप्स, सैंडविच, बर्गर, फ्राइड चिकन, चिप्स, चिकन नगेट्स, टैकोस, पिज्जा, हॉट डॉग और आइसक्रीम खाना छोड़ा था.'

Credit: instagram//lizamarie_fit

'मैं चाहती हूं कि आप कैलोरी डेफिसिट में रहें और पैदल चलें. यह जादू की तरह काम करता है और आपको वेट लॉस होता है.'

Credit: instagram//lizamarie_fit

'रोज 80 प्रतिशत भोजन घर पर ही बनाकर और रोजाना 10,000 कदम चलकर मैंने अपना वजन कम किया.'

Credit: instagram//lizamarie_fit