समोसा, पिज्जा, बर्गर खाने पर भी नहीं बढ़ेगा वजन! बस करें ये काम, वैज्ञानिकों ने बताया

वजन कम करने वाले लोगों को हाई फैट चीजें खाने की मनाही होती है क्योंकि उसमें कैलोरीज काफी अधिक होती है.

फैट और वेट लॉस

Credit: FreePic

लेकिन हाल ही में एक स्टडी में दावा किया गया है कि वजन कम करने वाले लोग भी हाई फैट चीजें जैसे केक, चॉकलेट, पेस्ट्री का सेवन कर सकते हैं बस, उसके लिए  आपको रोजाना एक काम करना होगा.

1 काम से होगा वेट लॉस

Credit: FreePic

नेचर कम्युनिकेशंस में पब्लिश हुई स्कॉटलैंड की एबरडीन यूनिवर्सिटी की एक स्टडी के मुताबिक, अगर कोई हर हफ्ते 5 घंटे एक्सरसाइज करता है तो वह डेयरी प्रोडक्ट और सैचुरेटेड फैट वाली चीजें खा सकता है.

Credit: FreePic

रिसर्च में किसी व्यक्ति की डाइट की जांच नहीं की गई बल्कि लोगों की ओवरऑल हेल्थ और फिजिकल फिटनेस के आधार पर देखा गया कि फैट को मेटाबॉलाइज कैसे किया जाता है.

Credit: FreePic

रिसर्च में पुरुषों के दो ग्रुप का विश्लेषण किया गया, जिनमें से एक को टाइप 2 डायबिटीज था और वह बहुत अधिक एक्सरसाइज नहीं करते थे. वहीं दूसरे ग्रुप के पुरुष एथलीट थे जो अधिक एक्सरसाइज करते थे.

Credit: FreePic

फिर दोनों ग्रुप ने अपनी लाइफस्टाइल बदली. एथलीट्स के ग्रुप ने हर हफ्ते 9 घंटे एक्सरसाइज से करनी बिल्कुल बंद कर दी और एक्सरसाज न करने वाले ग्रुप ने हर हफ्ते 5 घंटे एक्सरसाइज शुरू की.

Credit: FreePic

लाइफस्टाइल में बदलाव के बाद लोगों के शरीर में थोड़ी-थोड़ी फैट की मात्रा को इंजेक्ट किया गया. देखा गया कि उनकी एमआरआई की गई और यह देखा गया कि फैट ने उनके मसल्स की कोशिकाओं के अंदर क्या रिएक्शन दिखाया.

Credit: FreePic

स्टडी में पाया गया कि एथलीट्स ने सैचुरेटेड फैट को एनर्जी के रूप में बर्न किया और टाइप 2 डायबिटीज वाले ग्रुप के लोगों के शरीर में सैचुरेटेड फैट जमा हो गया.

Credit: FreePic

एबरडीन यूनिवर्सिटी में कार्डियोवास्कुलर मेडिसिन डिपार्टमेंट की हेड प्रोफेसर डाना डॉसन ने कहा, 'हमने पाया कि एथलीट्स हाई इंटेंस एक्सरसाइज के लिए फैट के स्टोरेज का यूज करते हैं जो उन्हें एनर्जी देती है.'

Credit: FreePic

'इसके विपरीत, टाइप 2 डायबिटीज वाले लोगों में फैट का स्टोरेज देखा गया तो पता चला कि एंड्यूरेंस एक्सरसाइज ने उनके शरीर में जमे हुए फैट को एनर्जी के रूप में उपयोग करना शुरू कर दिया था.'

Credit: FreePic

'8 हफ्ते बाद एक्सरसाइज न करने वाले एथलीट्स और डायबिटीज वाले लोगों ने फैट का यूज करना शुरू कर दिया था.'

Credit: FreePic

डॉसन ने आगे कहा, 'कुल मिलाकर, इस स्टडी ने जो निष्कर्ष निकाला है, वो ये है कि किसी की भी कार्डियो-मेटाबॉलिक हेल्थ ही यह पता लगाती है कि आप एनर्जी के रूप में फैट का उपयोग कितनी अच्छे से किया.'

Credit: FreePic

'ये रिजल्ट नए हैं और इस बात पर जोर देते हैं कि कैसे फिट और एक्टिव रहने से सैचुरेटेड फैट के मेटाबॉलिज्म में मदद मिलती है. इसलिए हर हफ्ते कम से कम 5 घंटे एक्सरसाइज जरूर करें.'

Credit: FreePic