साउथ की फेमस एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी को सभी बचपन से ही सीरियल्स में देखते आ रहे हैं.
करियर की शुरुआत के बाद हंसिका का वजन काफी बढ़ गया था जिस कारण उन्हें ट्रोल भी किया गया था.
हंसिका ने कुछ समय में ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अपना वजन कम किया था और फैट टू फिट हो गई थीं.
हंसिका ने खुद अपने लिए एक फिटनेस रूटीन सेट किया था जिससे वह अपना वजन कम कर पाईं.
हंसिका सुबह उठकर रोजाना वॉक पर जाती हैं. जिम में वेट ट्रेनिंग करना पसंद नहीं इसलिए वह बॉडी वेट एक्सरसाइज अधिक करती हैं.
हंसिका, नियमित रूप से योग करती हूं क्योंकि इससे उन्हें फ्लेग्जिबिलिटी बढ़ाने में मदद मिलती है.
हंसिका सुबह उठकर दो गिलास पानी पीती हैं और उसके बाद ग्रीन टी पीती हैं.
ब्रेकफास्ट में एक कप पपीता खाती हैं और उसके बाद जिम जाती हैं. जिम से आकर मल्टीग्रेन टोस्ट के साथ तीन एग व्हाइट खाती हैं.
लंच में उबली हुई सब्जियों के साथ घर का खाना खाती हैं. शाम को दो बिस्किट और ग्रीन टी लेती हैं.
रात का खाना शाम छह बजे तक खा लेती हैं जिसमें उबली हुई सब्जियां और सलाद शामिल होती हैं.
रविवार को वह चीट मील लेती हैं जिसमें अपना पसंदीदा खाना खाती हैं.