दुबलेपन से परेशान लोग इन चीजों को डाइट में करें शामिल, बन जाएगी सॉलिड बॉडी
मोटापे की तरह दुबलपान भी कई लोगों के लिए परेशानी की वजह है.
PC: Getty
कई लोग वजन बढ़ाने के चक्कर में तला-भुना और अनहेल्दी फूड खाने लगते हैं जो बेहद गलत तरीका है.
PC: Getty
यहां हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अपनी डाइट में शामिल कर आसानी से वजन बढ़ा सकते हैं.
PC: Getty
अंडे को अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं क्योंकि ये शरीर को अंदर से मजबूत बनाता है और उसे हष्ट-पुष्ट करता है.
PC: Getty
दुबले-पतले लोग दूध के साथ रोज केला खाएं. इसमें खूब प्रोटीन होता है.
PC: Getty
आप केले और दूध की स्मूदी या शेक भी ले सकते हैं. ये वजन बढ़ाने के साथ ही शरीर को अंदर से ताकतवर भी बनाता है.
PC: Getty
दुबले लोगों को सीमित मात्रा में देसी घी का भी सेवन जरूर करना चाहिए.
PC: Getty
इसमें हेल्दी फैट और कैलोरी होती है जो शरीर को हष्ट-पुष्ट बनाती है.
PC: Getty
वजन बढ़ाने के लिए रोज रात को दूध के साथ तीन से चार बादाम खाएं. कुछ ही समय में आपको फर्क नजर आने लगेगा.
PC: Getty
इस खबर में बताए गए सुझाव सामान्य जानकारी पर आधारित हैं इसलिए किसी भी उपचार/दवा/डाइट को अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
PC: Getty
ये भी देखें
अक्षय कुमार की भांजी ने अपनी खूबसूरती का चलाया जादू, वाइट ड्रेस में लगीं 'अप्सरा'
रोजाना 10,000 कदम चलने से एक हफ्ते में कितने किलो घट सकता है वजन...जानें
105 किलो की लड़की ने घटाया 52 किलो वजन, इन 5 चीजों से घटा ली कोने-कोने की चर्बी
प्रेग्नेंसी में किस पोजिशन में सोना चाहिए? महीने के हिसाब से जानें