मुझे 2 महीने में 10 Kg वजन घटाना है, क्या करूं?'...फिटनेस एक्सपर्ट से पूछा तो बताया तरीका

22 Nov 2023

Credit: Getty images/Instagram

वजन कम करने के लिए मार्केट में कई तरह के डाइट ट्रेंड चल रहे हैं. इनमें कीटो डाइट, पेलियो डाइट, नो कार्ब डाइट, लो कार्ब डाइट, रेम्बो डाइट जैसे कई नाम शामिल हैं.

मार्केट में हैं कई डाइट फेमस

Credit: Pixabay

एक्सपर्ट्स का मानना है. ऐसी डाइट्स आपको कुछ समय के लिए तो वजन कम कर सकती हैं लेकिन आप जैसे ही अपना नॉर्मल लाइफस्टाइल में वापिस आते हैं, आपका फिर वजन बढ़ सकता है.

सस्टेनेबल नहीं होता वेट

Credit: Pixabay

फिटनेस इंडस्ट्री में एक और ट्रेंड चल रहा है जिसमें कुछ लोग कुछ ही दिन में 10 किलो वजन कम कराने का दावा करते हैं.

Credit: Pixabay

'लूज फैट, गेट फिटर' बुक के राइटर और फिटनेस एक्सपर्ट जीतेन्द्र चौकसे एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर पूछा, 'सर मुझे 2 महीने में, जल्दी से जल्दी 10 किलो वजन कम करना है. मैं क्या करूं?'

Credit: Pixabay

इस सवाल का जवाब देते हुए जीतेन्द्र ने कहा, 'एक बात आपको ध्यान से समझनी होगी कि जिस तरह जल्दी से जल्दी पैसा कमाने की कोशिश में लोग अपना नुकसान करा बैठते हैं, उसी तरह हेल्थ को भी अगर आप जल्दी कमाने की कोशिश करेंगे तो उसमें आपका नुकसान ही होगा.'

Credit: Pixabay

'दरअसल, जब लोगों को आपका उतावलापन (डेस्प्रेशन) दिखता है तो आप उनका सॉफ्ट टारगेट बन जाते हैं और वो आपका फायदा उठा सकते हैं.'

Credit: Pixabay

'जिस तरह से लोग पैसे कमाने के उतावलेपन में क्रिप्टो करंसी या 15 दिन में पैसा डबल वाली स्कीम से आपको ठग लेते हैं, उसी तरह हेल्थ के मामले में भी आप ठगा सकते हैं. कोई ट्रेनर बोलेगा फैट बर्नर खाओ तो कोई अलग-अलग सप्लीमेंट लेने की सलाह देगा.'

Credit: Pixabay

'ऐसे में टाइम और पैसा तो बर्बाद होगा ही, साथ ही साथ कई बार आपकी हेल्थ भी खराब हो जाती है. इसलिए कभी भी हेल्थ और वेल्थ को लेकर जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.'

Credit: Pixabay

वेट लॉस के लिए सलाह देते हुए जीतेन्द्र कहते हैं, 'वेट लॉस करने के लिए थोड़ी पढ़ाई पर ध्यान दें और न्यूट्रिशन के बारे में पढ़ें. न्यूट्रिशन के बेसिक, कैलोरी डेफिसिट क्या होता है, एनर्जी बैलेंस क्या होता है. वो थोड़ा सा समझिए.'

Credit: Pixabay

वेट लॉस के लिए दी ये सलाह

'रेजिस्टेंस ट्रेनिंग के बारे में पढ़ें और उसे अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाएं. क्योंकि अगर आपका 2 महीने में वजन कम हो भी गया तो वह अधिक दिन सस्टेन नहीं कर पाओगे. आपका जितना वजन कम हुआ है, उससे डबल वजन फिर बढ़ जाएगा.'

Credit: Pixabay

'इस तरह के जो शॉर्टकट्स हैं, उनके बारे में सोचना भी बंद कर दीजिए और फिटनेस को लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाने की कोशिश करें.' 

Credit: Pixabay