52 किलो वजन घटाने वाली भोपाल की लड़की ने बताए वेट लॉस के 5 तरीके, करें फॉलो

2 August 2024

Credit: Instagram

कई लोग वजन कम करने के लिए डाइटीशियन की सलाह लेते हैं तो कई जिम ट्रेनर्स की सलाह लेते हैं.

Credit: Instagram

अब ऐसे में अगर कोई ऐसा जिसने खुद भी वजन कम किया हो, वो अगर अपने एक्सपीरियंस शेयर करे तो लोग और भी मोटिवेट हो जाते हैं.

Credit: Instagram

ऐसी ही भोपाल की एक लड़की का नाम है प्रतिमा लोकवानी. इन्होंने बिना जिम जाए अपना 52 किलो वजन कम किया था.

Credit: Instagram

जब वेट कम हुआ उसके बाद उन्होंने मसल्स गेन और बॉडी को टोन करने के लिए जिम ज्वाइन की.

Credit: Instagram

प्रतिमा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, 'अगर कोई वेट लॉस करना चाहता है तो उसे खाने का समय फिक्स करना होगा. इस रूटीन को सेट करने से आपको वेट तेजी से लॉस होगा.'

Credit: Instagram

'आपका वॉटर इंटेक अच्छा होना चाहिए. कम से कम 3-4 लीटर पानी पीना ही चाहिए.'

Credit: Instagram

'आप जल्दी उठें और जल्दी सोएं ताकि बॉडी को प्रॉपर रिलेक्स मिल सके.'

Credit: Instagram

'हमेशा अपनी मील्स को पोर्शन कंट्रोल में खाएं. ताकि एक बार में अधिक न खाएं'

Credit: Instagram

'फिजिकल एक्टिविटी जरूर करें. जरूरी नहीं कि जिम ही जाएं. पैदल घूमें, साइकिलिंग करें या घर पर एक्सरसाइज करें.'

Credit: Instagram