21 दिन में घटाया 7 Kg वजन, सीक्रेट डाइट के साथ बताया ग्लोइंग स्किन का राज!

17 jan 2025

Credit: Instagram

वजन कम करना काफी आसान तो है लेकिन उसके लिए आपको सही प्रोसेस फॉलो करने की जरूरत होती है.

Credit: Instagram

अगर सही प्रोसेस फॉलो न की जाए तो आपकी स्किन लटक जाती है, चेहरे से ग्लो चला जाता है, इंजुरी हो सकती है, कमजोरी आ सकती है, मसल्स लॉस हो सकता है, आदि.

Credit: Instagram

लेकिन कुछ लोग अपनी डाइट को ध्यान में रखकर ऐसे वेट लॉस करते हैं कि उन्हें ये समस्याएं नहीं आतीं.

Credit: Instagram

हालही में एक डायटीशियन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि उन्होंने 21 दिनों में 7 किलो वजन कम किया है.

Credit: Instagram

वजन कम करते समय उनकी स्किन का ग्लो भी नहीं गया. इसके लिए उन्होंने 16-8 मेथड को फॉलो किया.

Credit: Instagram

डायटीशियन ऋचा गंगानी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया, 'मैं 63 किलो से 56 किलो पर आ गई हूं. शरीर की सूजन ठीक हो गई है और 21 दिन में अच्छी स्किन पाई है.

Credit: Instagram

'मैं अपने खाने का विंडो सुबह 11 बजे शुरू करती हूं और शाम 7 बजे तक खत्म करती हूं.' 

Credit: Instagram

'मैंने 16 घंटे की इंटरमिटेंट फास्टिंग और 8 घंटे की ईटिंग विंडो फॉलो की और मुझे एंटी इंफ्लेमेटरी इंटरमिटेंट फास्टिंग से काफी अच्छे रिजल्ट मिले हैं.'

Credit: Instagram

'सुबह 11 बजे 100 ग्राम ग्रीक योगर्ट, 100 ग्राम मौसमी फलों के साथ लेती थी. 3 बजे 30 ग्राम छोले की सलाद लेती थी जो हाई प्रोटीन वाली होती थी.'

Credit: Instagram

'शाम 7 बजे हाई प्रोटीन चुकंदर अंडा भुर्जी रैप लेती थी. 8 बजे एंटी ब्लोटिंग टी लेती थी.'

Credit: Instagram

हालांकि साइंस के मुताबिक हर हफ्ते 700 से 900 ग्राम तक फैट लॉस करना सही माना जाता है. अगर आप अपना वेट लॉस करना चाहते हैं तो हमेशा एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही करें. जल्दी वेट लॉस करना खतरनाक हो सकता है.

Credit: Instagram