4 FEB 2025
Credit: Instagram
24 साल के एक लड़के ने इतना अधिक वेट लॉस किया है, जितना कि कई बार एक इंसान का वजन भी नहीं होता.
Credit: Instagram
इंफ्लूएंसर ईशान ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिटनेस जर्नी शेयर की है.
Credit: Instagram
ईशान ने वीडियो में बताया है कि उनका वजन पहले 172 किलो था जो अब 96 किलो रह गया है. ईशान ने अपना 78 किलो वेट लॉस किया है. उसने अपनी वेट लॉस वाली डाइट भी शेयर की है.
Credit: Instagram
ईशान ने वीडियो में बताया, 'मैं सबसे पहले सुबह 2 बेसन का चीला, एक कप चाय बिना चीनी की लेता था.'
Credit: Instagram
'इसके बाद ब्रेड ओमलेट, पीनट्स और साथ में क्रिएटिन लेता था. जिम जाने से पहले 2 केले खाता हूं.'
Credit: Instagram
'इसके बाद फिर से बेसन का चीला खाता हूं. फिर सोया चंक और राइस के साथ कुछ सलाद खाता था.'
Credit: Instagram
'इसके बाद मल्टीविटामिन का सप्लीमेंट लेता था. बस यही मेरी वेट लॉस वाली सिंपल डाइट थी.'
Credit: Instagram
'वर्कआउट की बात करें तो मैंने शुरू में बिल्कुल हल्के वेट से ट्रेनिंग शुरू की थी लेकिन फिर धीरे-धीरे वजन बढ़ाता गया.'
Credit: Instagram
'मैं कम से कम 2 घंटा वर्कआउट करता था जिसमें वेट ट्रेनिंग और कार्डियो शामिल थे. इसके अलावा कम से कम 10 हजार कदम पैदल चलता था.'
Credit: Instagram