4  October 2022

49 साल की कश्मीरा की फिटनेस का खुला राज, ऐसे घटाया था 14 किलो वजन!

(Credit: Instagram/Kashmera Shah)
(Credit: Instagram/Kashmera Shah)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कश्मीरा शाह अपने बोल्ड लुक के कारण हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं.

(Credit: Instagram/Kashmera Shah)

49 साल की कश्मीरा शाह को देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता.

(Credit: Instagram/Kashmera Shah)

कश्मीरा शाह के फोटोज-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

(Credit: Instagram/Kashmera Shah)

कश्मीरा शाह की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. फैंस अक्सर उनका फिटनेस सीक्रेट और इस उम्र में भी जवां रहने का राज जानना चाहते हैं. 

(Credit: Instagram/Kashmera Shah)

कश्मीरा शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कंसीव करने के दौरान आईवीएफ का विकल्प चुनने के बाद उनका 13-14 किलो वजन बढ़ा था.

(Credit: Instagram/Kashmera Shah)

जनवरी 2020 के बाद से कश्मीरा ने अपने बढ़े हुए वजन तो देखा और 7 जनवरी से उन्होंने डाइट और वर्कआउट रूटीन फॉलो करना शुरू किया था.

(Credit: Instagram/Kashmera Shah)

 कश्मीरा शाह ने कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान अपना 13-14 किलो वजन कम किया था. 

(Credit: Instagram/Kashmera Shah)

2 बच्चों की देखभाल के कारण कश्मीरा को अपने ऊपर ध्यान देने का समय नहीं मिल रहा था इसलिए उनका वजन बढ़ा था. 

(Credit: Instagram/Kashmera Shah)

लॉकडाउन में उन्होंने घर में हेल्दी खाना बनाना शुरू किया था जिससे उनका वजन कम हुआ था.

(Credit: Instagram/Kashmera Shah)

कश्मीरा ने जब अक्टूबर 2020 में अपना वजन देखा तो उनका वजन 11 किलो कम हो चुका था. इसके बाद 1-2 किलो और कम किया जिससे वह 58 किलो की हो गई थीं.

(Credit: Instagram/Kashmera Shah)

कश्मीरा शाह ब्रेकफास्ट नहीं करती हैं और सुबह सिर्फ सलाद खाती हैं. कश्मीरा चीनी बिल्कुल नहीं खातीं.

(Credit: Instagram/Kashmera Shah)

कश्मीरा शाह लंच में वह चिकन, वाइट मीट, राइस लेना पसंद करती हैं. 

(Credit: Instagram/Kashmera Shah)

कश्मीरा शाह जिम में वर्कआउट से अधिक डांस और अन्य फिजिकल एक्टिविटी करती हैं.

(Credit: Instagram/Kashmera Shah)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कश्मीरा शाह अपनी बोल्ड लुक के कारण हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं.

(Credit: Instagram/Kashmera Shah)

कश्मीरा शाह पानी बहुत पीती हैं, हरी-सब्जी बहुत खाती हैं, 7-8 घंटे नींद लेती हैं, मेडिटेशन करती हैं. यही 49 की उम्र में जवां दिखने का राज है.

(Credit: Instagram/Kashmera Shah)