28 September 2022

बहू को बिकिनी में देख सास हो गई बीमार! ट्रांसफॉर्मेशन देख रह गईं हैरान

(Credit: Instagram/Anjumeena)

एक हाउस वाइफ ने अपना 25 किलो वजन करके गजब ट्रांसफॉर्मेशन किया है. 

(Credit: Instagram/Anjumeena)

ट्रांसफॉर्मेशन करने वाली महिला का नाम डॉ. अंजू मीणा है जो कि जयपुर की रहने वाली हैं.

(Credit: Instagram/Anjumeena)

पहला बच्चा होने के बाद 2015-16 में 2 मिसकैरेज हुए थे और फिर बेटा हुआ था. इसके बाद से ही उनका वजन बढ़ना शुरू हुआ था.

(Credit: Instagram/Anjumeena)

डॉ. अंजू के सास-ससुर भी उन्हें एक्सरसाइज करते देख ताने मारते थे और पति भी सपोर्ट नहीं करते थे.

(Credit: Instagram/Anjumeena)

गोवा में एक बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन के दौरान उनकी सास को पता चला कि बहू बिकिनी में स्टेज पर जाती है तो उनकी तबियत खराब हो गई थी.

(Credit: Instagram/Anjumeena)

डॉ. अंजू ने वजन कम करने और ट्रांसफॉर्म करने के लिए अपनी डाइट बदली थी.

(Credit: Instagram/Anjumeena)

ब्रेकफास्ट में डॉ. अंजू बटर, ब्राउन ब्रेड, गाय का दूध और अंडे लेती थीं. लंच में चावल और सोया चंक लेती थीं. 

(Credit: Instagram/Anjumeena)

डॉ. अंजू ईवनिंग स्नैक्स में ड्राई फ्रूट्स और केला लेती थीं. डिनर में व्हे प्रोटीन, चावल, राजमा लेती थीं.

(Credit: Instagram/Anjumeena)

डॉ. अंजू घर पर ही एक्सरसाइज करती थीं. उनका वेट लॉस होम वर्कआउट से ही हुआ है.

(Credit: Instagram/Anjumeena)

जब अंजू कॉम्पिटिशन खेलना चाहती थीं तब उन्होंने जिम जाना शुरू किया और अभी तक 10 से अधिक कॉम्पिटिशन जीत चुकी हैं.

(Credit: Instagram/Anjumeena)

डॉ. अंजू रोजाना 1 घंटे होम वर्कआउट करती थीं. बाद में जब जिम गईं कब करीब डेढ़ घंटा वर्कआउट करती थीं. 

(Credit: Instagram/Anjumeena)