Weight Loss: करण जौहर ने इन 3 चीजों से घटाया वजन, खुद बताया अपना वेट लॉस सीक्रेट

12 Mar 2025

Credit: Instagram

करण जौहर पिछले कुछ समय से अपने वेट लॉस के कारण काफी चर्चा में बने हुए हैं. 

Credit: Instagram

उनकी फिजिक पूरी तरह बदल गई है. गाल अंदर हो गए हैं और शरीर भी पूरा स्लिम हो गया है. 

Credit: Instagram

करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं.

Credit: Instagram

हाल ही में करण जौहर IIFA अवॉर्ड में पहुंचे जहां उनके उनके वेट लॉस का सीक्रेट पूछा गया.

Credit: Instagram

आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 से पहले ग्रीन कार्पेट पर इंडिया टुडे डिजिटल के साथ बातचीत के दौरान , करण ने अपना वेट लॉस सीक्रेट बताया.

Credit: Instagram

करण के वेट लॉस की जो 3 चीजें हैं, वो हैं हेल्दी रहना, सही खाना, एक्सरसाइज करना, अच्छा दिखने के लिए अपना बेस्ट देना, बस यही उनका वेट लॉस सीक्रेट हैं.

Credit: Instagram

हेल्दी ईटिंग यानी कि जिसमें प्रोटीन, फैट, कार्ब और फाइबर बैलेंस मात्रा में हो. कैलोरी डेफिसिट में रहकर कोई भी वजन कम कर सकता है.

Credit: Instagram

अच्छी एक्सरसाइज यानी कि आपको करीब जिम में 1 घंटा या 45 मिनट वर्कआउट करनी चाहिए. जिसमें कार्डियो और स्ट्रेंथ की मिक्स एक्सरसाइज होनी चाहिए.

Credit: Instagram

अच्छा दिखने के लिए मेहनत यानी कि अगर आप सोचेंगे कि आपको अच्छा दिखना है तो खाना और एक्सरसाइज के साथ अपनी नींद अच्छी लें, पैदल चलें, खोड़ा ड्रेसिंग सेंस पर ध्यान दें, स्किन केयर फॉलो करें. ये सारी चीजें मिलकर आपको अच्छी पर्सनेलिटी दिखती हैं.

Credit: Instagram