20 Kg वजन घटाने के लिए साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने ली थी ये खास डाइट
(Credit: Instagra/keerthy suresh)तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश काफी फेमस हैं.
कीर्ति सुरेश सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 13.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
29 साल की कीर्ति सुरेश फिटनेस फ्रीक हैं. उन्होंने एक मूवी में अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, कीर्ति सुरेश ने मूवी के लिए 20 किलो वजन कम किया था. अगर आप उनका वेट लॉस सीक्रेट जानना चाहते हैं? तो आगे पढ़ें...
कीर्ति सुरेश ने वेट लिफ्टिंग करना कभी नहीं छोड़ा. वह रोजाना जिम में जाकर स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करती हैं.
कीर्ति सुरेश को योग करना काफी पसंद है. वह रोजाना योग करती हैं और मुश्किल से मुश्किल पोज भी आसानी से कर लेती हैं.
तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश काफी फेमस हैं.
कीर्ति सुरेश को साइकिलिंग का काफी शौक है. वह इनडोर या आउटडोर साइकिलिंग भी करती थीं.
कीर्ति सुरेश ने वजन कम करने के लिए क्लीन डाइट का सहारा लिया था.
कीर्ति डेली रूटीन में काढ़ा और हर्बल टी भी एड करती हैं.
कीर्ति की डाइट में दूध, नट्स, सीड्स, रोटी, सब्जी, चावल और कुछ साउथ इंडियन डिश शामिल थीं. वह छोटी-छोटी मात्रा में जरूरत के मुताबिक खाती थीं.
कीर्ति डिनर हमेशा लाइट रखती थीं और उसमें जूस, स्मूदी या सूप लेती हैं.