29 Jan 2024
Credit: Instagram
एक फिटनेस इन्फ्लुएंसर ने अपना करीब 62 किलो वजन कम किया है.
Credit: Instagram
इस इंफ्लूएंसर का नाम केटिया ओसिबोगुन है जो कोलंबिया की रहने वाली हैं और 3 बच्चों की मां हैं.
Credit: Instagram
केटिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया, 'मैं हमेशा से ओवरवेट नहीं थी। इसलिए मुझे कपड़े ट्राई करना और शॉपिंग करना बहुत पसंद था. लेकिन जब मेरा वजन बढ़ा तो मैंने अपने आपको शीशे में देखना ही छोड़ दिया था.'
Credit: Instagram
'मुझे जहां S साइज आता था वो XXL पहुंच गया था लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने बिना जिम जाए अपना इतना वेट लॉस कर लिया है.'
Credit: Instagram
'कई व्यस्त माहिलाओं के पास जिम जाने का समय नहीं है. मेरे पास जिम जाने का समय या आत्मविश्वास नहीं था इसलिए मैंने होम वर्कआउट ही चुना और उसी से वेट लॉस किया.'
Credit: Instagram
'मैंने कैलोरी डेफेसिट में रहना शुरू किया जिससे मैं अपने शरीर की जरूरत से कम खाने लगी और मेरा वेट लॉस होने लगा. 'खाने में प्रोटीन वाली चीजें एड करें. इससे पेट भरा हुआ लगेगा और वेट लॉस भी होगा.'
Credit: Instagram
'रोजाना करीब 4 लीटर पानी पीती थी जिससे मुझे वेट लॉस में काफी मदद मिली.'
Credit: Instagram
'रिकवरी के लिए नींद काफी जरूरी है इसलिए रोजाना करीब 7-8 घंटे की नींद जरूर लेती थी.'
Credit: Instagram
'फिजिकली एक्टिव रहें या कोई ऐसा वर्कआउट खोजें जो आपको पसंद हो या टहलने जाएं.'
Credit: Instagram