2 बच्चों की मां ने ऐसे घटाया 37 किलो वजन...वेट हुआ 95 से हुईं 58 Kg, जानें डाइट

25 Mar 2024

Credit: Instagram

आकांक्षा गौतम (Akanksha Gautam) नाम की लेडी ने डिलीवरी के बाद अपना करीब 35 किलो वजन कम किया है.

Credit: Instagram

आकांक्षा की उम्र 30 साल है और उनका वजन करीब 95 किलो हो गया था.

Credit: Instagram

आकांक्षा ने 6 महीने में अपना करीब 37 किलो वजन कम किया और वह अब 58 किलो की हैं.

Credit: Instagram

आकांक्षा ने इंस्टाग्राम पर बताया, '95 किलो का हो जाने पर मैं फंसी हुई महसूस करती थी. मैं यह नहीं समझ पा रही थी कि शुरुआत कहां से करूं.'

Credit: Instagram

'मेरे दो छोटे बच्चे मुझे अपना आइडल मानते थे इसलिए मैंने अपनी कहानी फिर से लिखने यानी अपने आपको बदलने का प्लान बनाया.'

Credit: Instagram

'मैंने घर पर ही एक्सरसाइज करना शुरू किया. इसके लिए योगा मैट, चेयर और कुछ फ्री वेट्स ने मेरी मदद की.'

Credit: Instagram

'बस एक्सरसाइज के साथ मैंने अपनी डाइट पर कंट्रोल किया और मुझे धीरे-धीरे रिजल्ट मिलने शुरू हो गए.'

Credit: Instagram

'डाइट में मैंने बस 4 बदलाव किए. पहला हाई प्रोटीन डाइट लेनी शुरू की, कैलोरीज काउंट करने लगी, बाहर का खाना बंद किया और फाइबर की मात्रा भी बढ़ा दी.'

Credit: Instagram

'बस इन्हीं चीजों ने मुझे रिजल्ट देना शुरू किया तो मैं और मोटिवेट होती रही.'

Credit: Instagram

'वजन कम करने के लिए मैंने कंसिस्टेंसी बनाए रखी. कई बार मन ने हार भी मानी लेकिन मैंने अपने आपको पुश किया और आज रिजल्ट सामने है.'

Credit: Instagram