मुंबई की डॉक्टर ने घटाया 55 किलो वजन...नहीं  की डाइटिंग, अब वेट है मात्र 50 Kg

29 Mar 2024

Credit: Instagram

मुंबई की रहने वाली एक लेडी डॉक्टर ने अपना काफी वजन कम कर लिया है. वे  लॉस के बाद वह पहचान में भी नहीं आ रही हैं.

Credit: Instagram

वेट लॉस करने वाली लेडी का नाम डॉ. पाखी है. वह वुमंस हेल्थ एक्सपर्ट भी हैं.

Credit: Instagram

पाखी को प्रेग्नेंसी के कारण 8 महीने बिस्तर पर ही रहना पड़ा था. फिर डिलिवरी के बाद उनका वेट करीब 103 किलो हो गया था.

Credit: Instagram

वजन कम करने के लिए उन्होंने कई तरह के जूस-शेक पिए और पता नहीं कौन-कौन सी डाइट्स भी फॉलो कीं. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

Credit: Instagram

उनका बच्चा छोटा था ऐसे में घर वालों से अलग खाना बनाना और फिर उसे खाना, उनके लिए काफी चैलेंजिंग हो गया था. लेकिन उन्होंने स्टडी की और फिर अपने ऊपर ही एक्सपेरिमेंट शुरू किया. 

Credit: Instagram

सबसे पहले उन्होंने खाने से चीनी को हटाया, फिर मैदा और फिर तेल को हटाया. तेल की जगह घी खाने लगी, वो भी सिर्फ 10-20 मिली.

Credit: Instagram

इसके अलावा सारा खाना जैसे ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर पहले जैसा ही था लेकिन उसे भी घर पर ही बनाती थीं.

Credit: Instagram

जिम जाना शुरू किया. जिस दिन जिम नहीं जा पाती थीं, उस दिन घर ही वर्कआउट करना शुरू किया.

Credit: Instagram

ऐसा करते-करते उनका वजन कम होने लगा. उन्हें डर था कि कहीं मेरी स्किन न लटक जाए, इसलिए मैंने कार्डियो नहीं किया और वेट ट्रेनिंग पर फोकस किया. ऐसा करते-करते उनका वजन कम हो गया.

Credit: Instagram

किसी भी बात को फॉलो फॉलो करने से पहले  डॉक्टर, न्यूट्रिशन एक्सपर्ट या सर्टिफाइड  ट्रेनर की सलाह जरूर लें.

Credit: Instagram