वर्कआउट से पहले बनाकर पी लें ये ड्रिंक, आग पर रखे मक्खन की तरह पिघल जाएगी चर्बी

By: Aajtak.in

वजन कम करने और पेट की चर्बी कम करने के लिए लोग स्ट्रिक्ट डाइटिंग करते हैं और एक्सरसाइज करते हैं.

वेट लॉस

पेट के आसपास के एरिया में जमे फैट को विसरल फैट कहते हैं. अगर यह बहुत अधिक मात्रा में होता है तो हेल्थ को काफी नुकसान हो सकता है.

हेल्थ को नुकसान

Credi: Instagram

रिसर्च बताती हैं कि विसरल फैट से हार्ट डिसीज और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है.

Credi: Instagram

कम कैलोरी लेना और एक्सरसाइज अधिक करने से फैट बर्न करना आसान तरीका है. 

Credi: Instagram

एक्सरसाइज से पहले अगर वे लोग एक खास ड्रिंक पी लें तो उन्हें अधिक फैट बर्न करने में मदद मिल सकती है.

Credi: Instagram

लेकिन एक खास ड्रिंक है जो वेट लॉस स्पीड को तेज कर देती है. 2018 में इंटरनेशनल जर्नल ऑफ स्पोर्ट न्यूट्रिशन एंड एक्सरसाइज मेटाबॉलिज्म में पब्लिश हुई स्टडी के मुताबिक, माचा ग्रीन टी (Matcha green tea) पीने से वेट लॉस स्पीड बूस्ट हो सकती है.

Credi: Instagram

माचा ग्रीन टी, पूर्वी एशिया में पारंपरिक रूप से उगाई जाती है और फिर उसे गर्मा-गर्म पिया जाता है. 

Credi: Instagram

माचा विशेष रूप से उगाई गई और प्रोसेस्ड की गई ग्रीन टी की पत्तियां का बारीक पिसा हुआ पाउडर होता है. उस पाउडर का गर्म पानी में मिलाकर पिया जाता है.

Credi: Instagram

रिसर्च में शामिल लोगों ने 30 मिनट की वॉक की और उसके एक दिन पहले और दो घंटे पहले माचा टी पी. इससे उनका वेट लॉस हुआ.

Credi: Instagram

रिसर्च में कहा गया, माचा टी में कैटेचिन एपिगैलोकैटेचिन गैलेट और कैफीन होता है जो एक्सरसाइज के दौरान फैट का ऑक्सीकरण करती है और वेट लॉस होता है.

Credi: Instagram