4 feb 2025
Credit: Instagram
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू हाल ही में अपने वेट लॉस के कारण चर्चा में बने हुए हैं.
Credit: Instagram
दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में X पर पोस्ट शेयर करके 33 किलो वजन कम करने का दावा किया है.
Credit: Instagram
दावे के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू ने 5 महीने से भी कम समय में 33 किलो वजन कम किया है.
Credit: Instagram
नवजोत सिंह ने X पर कहा, 'पहले और बाद में... पिछले साल अगस्त से 5 महीने से भी कम समय में 33 किलोग्राम वजन कम किया है.'
Credit: Instagram
'यह सब इच्छाशक्ति, डिसिप्लीन, प्रक्रिया और प्राणायाम (ब्रीदिंग कंट्रोल), वेट ट्रेनिंग और चलने से हुआ है...असंभव कुछ भी नहीं है लोग... 'पहला सुख निरोगी काया.'
Credit: Instagram
हालांकि वेट लॉस में इच्छाशक्ति का काफी अहम रोल होता है. आपको अपनी पसंदीदा जंक फूड, शुगरी ड्रिंक, शरीर से मेहनत नहीं कराना, जैसे कई चीजों के विरुध्द जाना होता है वो भी लंबे समय तक. ये इच्छाशक्ति के कारण ही संभव है.
Credit: Instagram
वेट लॉस में डिसिप्लीन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर आपमें डिसिप्लीन है कि आपको क्या खाना है, क्या नहीं. क्या करना है क्या नहीं. तो कोई भी वेट लॉस कर सकता है.
Credit: Instagram
हर चीज की एक प्रोसेस होती है, उसी तरह वेट लॉस की भी पूरी प्रोसेस होती है. अगर कोई हेल्दी डाइट के साथ प्रोसेस फॉलो करता है, तो उसे जरूर फायदा होता है.
Credit: Instagram
प्राणायाम, वजन घटाने में मदद कर सकता है, क्योंकि यह शरीर के अंदरूनी सिस्टम को संतुलित करता है और मेटाबोलिज्म को बढ़ाता है. हालांकि, प्राणायाम अकेले वजन कम नहीं कर सकता जब तक इसे अच्छी डाइट और वर्कआउट के साथ न जोड़ा जाए.
Credit: Instagram
सिद्धू ने इसके अलावा वेट ट्रेनिंग और वॉकिंग भी की. हर मामले में इन दोनों चीजों से भी काफी कैलरीज बर्न होती हैं.
Credit: Instagram