317 किलो की महिला ने घटाया 197 Kg वजन, अब हो गई ऐसी हालत

Credit: Instagram

एमी और टैमी स्लैटन, टीवी सीरीज 1000 LB सिस्टर्स के बाद काफी फेमस हो गई थीं. इसमें उनके बचपन से लेकर अभी तक की स्टोरी बताई थी.

फेमस टीवी सीरीज

Credit: Instagram

दोनों बहनों का कुल वजन 453.5 किलो (1000 पाउंड) से भी अधिक था.

453 किलो की बहनें

Credit: Instagram

बहनों में टैमी स्लैटन (Tammy slaton) का वजन करीब 317 किलो था और उन्होंने अपना 196 किलो वजन कम किया है.

Credit: Instagram

टैमी को देखकर लग रहा है कि उनके शरीर की स्किन लटक गई है. उन्हें इसके लिए सर्जरी की जरूरत होगी.

Credit: Instagram

37 साल की टैमी का वजन इतना अधिक था कि वह सांस तक नहीं ले पाती थीं. चलना तो दूर वह देर तक बैठ भी नहीं पाती थीं.

Credit: Instagram

टैमी ने बताया था कि 2022 में उन्होंने गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी कराई थी और उसके बाद से टैमी का वजन काफी कम हो गया है.

Credit: Instagram

अपने डाइट में कुछ बदलाव करके और जुलाई 2022 में बेरिएट्रिक सर्जरी कराने के बाद ही टैमी का वेट लॉस होने लगा था. वह 14 महीने के लिए वेट लॉस रिहैब सेंटर भी गई थीं. अभी उनका वजन 129 किलो है.

Credit: Instagram

टैमी अब प्रोटीन, लो कार्ब्स, विदाउट शुगर वाली डाइट लेती हैं. वह अपने पोर्शन को कंट्रोल करती हैं ताकि एक्स्ट्रा कैलोरी न जाएं. इससे उन्हें वेट लॉस में मदद मिलती है.

Credit: Instagram

टैमी को चलने-फिरने में कठिनाई होती थी और उसे वॉकर या व्हीलचेयर पर निर्भर रहना पड़ता था। लेकिन अब, वह बिना सहायता के घूम सकती है.  सांस लेने के लिए ऑक्सीजन ट्यूब की भी जरूरत नहीं है.

Credit: Instagram