45 Kg वजन घटाने में लगे 10 महीने...3 बच्चों की मां ने बताई अपनी सीक्रेट डाइट

Credit: Instagram

तीन बच्चों की मां अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बाद काफी वायरल हो रही है. क्योंकि इन्होंने अपना काफी वजन कम किया है. 

3 बच्चों की मां का ट्रांसफॉर्मेशन

Credit: Instagram

एरिजोना (US) की रहने वाली 35 साल की नताशा पेहरसन (Natasha Pehrson) का वजन तीसरी प्रेग्नेंसी के बाद करीब 106 किलो हो गया था.

35 साल है उम्र

Credit: Instagram

पहले दो बच्चों के बाद तेजी से वजन कम करने के बावजूद नताशा तीसरी बार अपना वजन कम नहीं कर सकी थीं.

Credit: Instagram

लेकिन अब उन्होंने यह कमाल कर दिखाया है. वेट लॉस के लिए नताशा ने कुछ नया करने का निर्णय लिया और एक हार्मोन एक्सपर्ट से मिलीं, जिसने उनके हार्मोन को कंट्रोल करने के लिए कुछ सप्लीमेंट लेने के लिए कहा.

Credit: Instagram

एक्सपर्ट ने उनकी फूड सेंसेटिविटी को भी चैक किया जिसमें पाया गया कि उनकी बॉडी ग्लूटेन, डेयरी और सोया के प्रति गलत तरीके से प्रतिक्रिया करती है.

Credit: Instagram

नताशा ने अपने आपको फिट करने के लिए पूरी तरह से इन तीनों चीजों को डाइट से हटा दिया. वह पनीर खाना पसंद करती थीं लेकिन उन्होंने वह खाना भी बंद कर दिया.

Credit: Instagram

नताशा ने अपना वजन कम करने के लिए भोजन की मात्रा पर भी ध्यान दिया और करीब 1 साल में 45 किलो वजन कम किया है.

Credit: Instagram

नताशा ने कैलोरी काउंट नहीं की. वह काफी फल और सब्जी खाती थी. अब नताशा ने धीरे-धीरे अपनी डाइट में डेयरी और ग्लूटेन को एड करना शुरू दिया है.

Credit: Instagram

नताशा का कहना है कि वह पानी काफी अधिक मात्रा में पीती थीं, इससे उनकी स्किन क्वालिटी में भी सुधार हुआ है.

Credit: Instagram

नताशा ने अपनी वेट लॉस जर्नी के दौरान उनकी पसंदीदा चीजें जैसे कॉकटेल, खीरा और बेल मिर्च भी खाई. ग्लूटेन-फ्री पास्ता, छोले भी खाती हैं.

Credit: Instagram