39 किलो वजन घटाने के लिए छोड़ी सिर्फ 3 चीजें, अब वेट हुआ 108 से 68 Kg

1o Jan 2024

Credit: Instagram

वेरिटी ट्रूमैन (verity trueman) ने अपना करीब 39 किलो वजन कम किया है. 

39 किलो वेट लॉस

Credit: Instagram

वजन कम करने के बाद वेरिटी को पहचानना मुश्किल हो गया है. 

पहचानना मुश्किल

Credit: Instagram

वेरिटी का वजन पहले 108 किलो था जो अब कम होकर करीब 69 किलो रह गया है.

Credit: Instagram

वेरिटी की एक बार अपनी शादी का एल्बम देख रही थीं. जब उन्होंने अपने आपको वेडिंग ड्रेस में देखा तो उन्हें अपना आप से चिढ़ होने लगी.

Credit: Instagram

वेरिटी का मानना है कि जहां अपनी वेडिंग ड्रेस में लोग काफी अच्छे लगते हैं. वहीं मैं अपनी शादी में कितनी खराब लग रही हूं. 

Credit: Instagram

बस वो दिन था और आज का दिन है. वेरिटी ने अपने आपको ट्रांसफॉर्म करने का सोचा.

Credit: Instagram

वेरिटी ने सबसे पहले अपनी डाइट में बाहर का खाना मंगाना बंद किया, प्रोटीन वाली चीजों को डाइट में शामिल किया और खुद कुकिंग शुरू की.

Credit: Instagram

वेरिटी ने  जंक फूड को खाना बंद किया, सॉफ्टड्रिंक की जगह जूस पिए और पैकेज्ड फूड मंगाना बंद कर दिए.

Credit: Instagram

फिजिकल एक्टिविटी के  लिए पैदल घूमने और वॉक करना शुरू किया. बस ऐसा करते-करते 2 साल के अंदर वेरिटी का करीब 39 किलो वजन कम हो गया.     

Credit: Instagram