1 महीने तक रोजाना पिज्जा खाया, अब 18 साल के लड़के हुई ऐसी हालत

Credit: Instagram

वजन कम करने के लिए अधिकतर लोग चावल, मीठा, रोटी आदि चीजें खाना छोड़ देते हैं.

खाना छोड़ देते हैं लोग

Credit: Instagram

लेकिन आप यकीन नहीं करेंगे एक 18 साल के लड़के ने रोजाना पिज्जा खाकर भी 1 महीने के अंदर अपना करीब 6 किलो वजन कम कर लिया है.

रोजाना पिज्जा खाया

Credit: Instagram

आगे पढ़ने से पहले ध्यान रखें आप आपको ऐसा करने की सलाह बिल्कुल नहीं दे रहे हैं.

Credit: Instagram

यह लड़का यूके का रहने वाला है और उसका नाम जेडेन ली है. उसने एक कारण से रोजाना पिज्जा खाना शुरू किया था.

Credit: Instagram

जेडेन ली पर्सनल ट्रेनर भी है. वह अक्सर अपने ऊपर नए-नए एक्सपेरिमेंट करते रहता है.

Credit: Instagram

जेडेन ली का मानना है कि अगर कोई वजन कम करना चाहता है तो उसे कैलोरी डेफिसिट (जरूरत से कम कैलोरी) की जरूरत होती है ना कि जंक छोड़ने की.

Credit: Instagram

लेकिन हां अगर कोई कैलोरी बैलेंस करते हुए, सही न्यूट्रिशन के साथ कैलोरी डेफिसिट में रहता है तो उसका आसानी से वजन कम हो जाता है.

Credit: Instagram

जेडेन रोजाना 2500 कैलोरी लेता था और 45 मिनट कार्डियो करता था. साथ ही वह वेट ट्रेनिंग करता था और हर खाने के बाद 10 मिनट वॉक करता था. 7 घंटे की गहरी नींद भी लेता था.

Credit: Instagram

31 दिन बाद जेडेन ने अपना वेट चैक किया तो उसका वजन 6 किलो कम निकला.

Credit: Instagram

जेडेन ने कहा, 'मेरी बॉडी सही थी. मुझे अच्छी नींद आई. भूख भी नॉर्मल लगी और एनर्जी भी सही थी. मुझे 1 महीने तक पिज्जा खाने से कोई भी नुकसान नहीं हुआ.'

Credit: Instagram

पिज्जा के अलावा जेडेन केला, प्रोटीन केक, प्रोटीन चॉकलेट, ऑमलेट और सब्जियां भी खाता था.

Credit: Instagram