27 Dec 2024
Credit: instagram
24 साल की एक लड़की ने बिना जिम जाए और घर का खाना खाकर अपना 30 किलो वजन कम किया है.
Credit: instagram
सोनिया नाम की लड़की का वजन 96 किलो था जो घटकर 65 किलो रह गया है.
Credit: instagram
सोनिया ने 6 महीने में 30 किलो वजन घटाया है और अपना डाइट प्लान शेयर किया है.
Credit: instagram
लड़की ने बताया कि सुबह सबसे पहले उठकर वो जीरा, अदरक, हल्दी और नींबू का पानी पीती थी.
Credit: instagram
इसके बाद छोले की सलाद और 1 सीजनेबल फल खाती थी.
Credit: instagram
दोपहर के भोजन में 1 रोटी, 2 अंडे का ऑमलेट और कोई भी ग्रीन सब्जी खाती थी.
Credit: instagram
इसके बाद ब्लैक कॉफी या ग्रीन टी या मखाना या ड्राई फ्रूट या रोस्टेड चना ईवनिंग स्नैक्स में लेती थी.
Credit: instagram
शाम को 7 बजे मूंग दाल और सोयाबीन राइस खाती थी.
Credit: instagram
वर्कआउट की बात करें तो वो रोजाना करीब 1 से डेढ़ घंटा वर्कआउट करती थी.
Credit: instagram
वर्कआउट वो घर पर करती थीं जिसमें वेट ट्रेनिंग और बॉडी वेट वर्कआउट शामिल था.
Credit: instagram