152 किलो की लड़की ने घटाया 95 Kg वजन...एक चीज से मिला फायदा, अब वेट है 57 किलो

25 July 2024

Credit: Instagram

एक 29 साल की लड़की ने अपना इतना वजन कम कर लिया है जो लगभग डेढ़ लोगों के बराबर था.

Credit: Instagram 

लड़की का नाम लॉरेन इवेन्स (Lauren Evens) है जो इंग्लैंड की रहने वाली है.

Credit: Instagram 

लॉरेन ने अपना 95 किलो वजन कम किया है. पहले वजन 152 किलो था जो अब 57 किलो है.

Credit: Instagram 

2 बच्चों की मां लॉरेन को डांस का काफी शौक है. उन्हें लोग स्कूल में मोटी डांसर कहते थे.

Credit: Instagram 

इतना वजन बढ़ने के कारण लॉरेन को चलने में भी परेशानी होती थी क्योंकि चलने पर उनका नीचे लटका हुआ पेट विपरीत दिशा की ओर जोर लगाता था.

Credit: Instagram 

लॉरेन ने कई सारी डाइट्स फॉलो कीं लेकिन उन्हें उन्हें वजन कम करने में कठिनाई हुई और उन्होंने गैस्ट्रिक स्लीव सर्जरी कराने का फैसला किया.

Credit: Instagram 

इस सर्जरी में पेट का एक बड़ा हिस्सा निकाल दिया जाता हैय यह सर्जरी तुर्की में की जाती है जिसकी कीमत करीब 2.16 रुपये (2000 पाउंड) है.

Credit: Instagram 

जुलाई 2022 में सर्जरी और 5 हफ्ते की रिकवरी के बाद लॉरेन का वजन कम होना शुरू हो गया था. 

Credit: Instagram 

अब वह 57 किलो की हैं. खाने-पीने की आदत, वर्कआउट, पैदल चलने जैसी बेसिक चीजों से उन्होंने अपने आपको मेंटेन किया हुआ है.

Credit: Instagram 

अब लॉरेन घर का खाना ही खाती हैं. पहले जहां पेट को पूरा भरने तक खाती थीं, वहीं अब वह थोड़ा-थोड़ा करके खाती थीं.

Credit: Instagram 

गैस्ट्रिक स्लीव सर्जरी वह प्रक्रिया है जिसमें पेट का एक बड़ा हिस्सा निकाल दिया जाता है जिससे वह पहले की तुलना में बहुत छोटा हो जाता है.

Credit: Instagram 

गैस्ट्रिक स्लीव सर्जरी क्या है?

इसका मतलब यह है कि आप सर्जरी से पहले जितना खा सकते थे, उतना नहीं खा पाएंगे और आपको जल्दी ही पेट भरा हुआ महसूस होने लगेगा.

Credit: Instagram 

छोटा पेट भूख को नियंत्रित करने वाले हार्मोन घ्रेलिन का प्रोडक्शन कम करता है जिससे खाने की इच्छा कम होती है.

Credit: Instagram 

गैस्ट्रिक स्लीव के कई साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं गैस्ट्रोइंटेस्टाइन ऑब्स्ट्रक्शन, हर्निया, गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स, हाइपोग्लाइसीमिया, कुपोषण और उल्टी शामिल हैं. 

Credit: Instagram