Credit: Slimingworld
लिवरपूल (इंग्लैंड) की रहने वाली एक 35 साल की महिला ने अपना करीब 41 किलो वजन कम किया है. 41 किलो वेट लॉस करने वाली महिला का नाम टोनी कैलैंड है और वह 4 बच्चों की मां है.
Credit: Instagram
टोनी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, 'जब मार्क (पति) ने मुझसे शादी के लिए पूछा तो मैं बहुत खुश थी लेकिन शादी की ड्रेस ढूंढ़ने से मैं काफी परेशान थी.
Credit: Slimingworld
'मैं किसी भी ब्राइडल शॉप पर नहीं जाना चाहती थी क्योंकि मुझे डर था कि मेरे साइज की कोई ड्रेस नहीं मिलेगी. आखिर में मैंने ऑनलाइन ड्रेस ऑर्डर की और मेरी शादी हुई.'
Credit: Slimingworld
'लेकिन मेरी ड्रेस मुझे उतनी पसंद नहीं थी लेकिन शादी तो होनी ही थी. इसके बाद हर प्रेग्नेंसी के बाद मेरा वजन बढ़ता गया और मैं करीब 120 किलो की हो गई.'
Credit: Slimingworld
'इससे मेरी हेल्थ खराब होने लगी, पीठ में दर्द रहने लगा और जब दर्द का कारण जानने के लिए एमआरआई और सीटी स्कैन कराया तो डॉक्टर ने बताया कि यह सब मेरे बढ़े हुए वजन के कारण है.'
Credit: Instagram
'इसके बाद मेरी मेंटल हेल्थ खराब होती गई और मैं पार्टीज में भी नहीं जा पा रही थी. घर पर रहकर शर्मिंदा होती रहती थी.'
Credit: Instagram
'मैंने पहले भी अपना वजन कम करने का प्रयास किया था लेकिन हमेशा ऐसा महसूस होता था कि वह एक हारी हुई लड़ाई लड़ रही हूं. मैंने वजन कम करने वाली गोलियां खाईं और कई चीजें आजमाईं लेकिन कोई अंतर नहीं दिखा.'
Credit: Instagram
'एक दिन जब मेरे बेटे ने ही मुझे मोटी बोला तो मुझे काफी बुरा लगा. बस यही कारण रहा कि मैंने वजन कम करने का मन बनाया क्योंकि उनके लिए मैं एक रोल मॉडल और एक एक्टिव मां बनना चाहती थी.'
Credit: Instagram
'फिर मैंने छोटे-छोटे बदलाव करना सीखा जिससे काफी अंतर आया और मेरा वजन कम हुआ. उन तरीकों में शामिल हैं, तेल की जगह लो कैलोरी वाले स्प्रे का इस्तेमाल, सफ़ेद ब्रेड की जगह साबुत अनाज की ब्रेड खाना.'
Credit: Instagram
'लीन मीट, बिना फैट वाले डेयरी प्रोडक्ट, पास्ता, चावल, अनाज, फल और सब्जियों जैसी हेल्दी चीजें खाकर मेरा वजन कम होना शुरू हुआ.'
Credit: Instagram
'मैं ब्रेकफास्ट में उबले हुए अंडे, लीन बेकन, बीन्स, टमाटर और मशरूम खाती थी. लंच में ट्यूना और मीठी मिर्च वाली सलाद के साथ जैकेट आलू खाती थी. इवनिंग स्नैक्स में बिना फैट वाला दही खाती थी जिसमें 1 बूंद शङद होता है.'
Credit: Instagram
'रात के खाने में सब्जियां-उबले चावल के साथ घर का बना स्पेगेटी बोलोग्नीज या चिकन टिक्का मसाला खाती थी.'
Credit: Instagram
'मैं जिम जाती हूं और खूब पैदल चलती हूं. इसके अलावा फिजिकल एक्टिविटी में भी शामिल होती हूं जिससे मुझे वेट लॉस में मदद मिली. कुछ महीनों के बाद, मैंने पाया कि लगातार वजन कम हो रहा है और मेरा 40 किलो से अधिक वेट लॉस हो चुका है.'
Credit: Instagram