8 August 2024
Credit: Instagram/Mary watkins
आज के समय में कोई अपने बढ़े हुए वजन से परेशान है तो कोई पेट की चर्बी से.
द लैंसेट जर्नल में पब्लिश हुए एक एनालेसिस में भी कहा गया है कि दुनिया भर में 1 अरब से अधिक बच्चे और वयस्क मोटापे का शिकार हैं.
ऐसे में अगर कोई अपना वजन कम करना चाहता है तो उसे लाइफस्टाइल सुधारने की सलाह दी जाती है.
ऐसा ही हुआ एक 2 बच्चों की मां के साथ. 42 साल की मैरी वाटकिंस (Mary Watkins) ने 10 महीने में अपना करीब 44 किलो वजन कम किया है.
Credit: Instagram/Mary watkins
मैरी का वजन पहले करीब 108 किलो हुआ करता था जो उन्होंने 44 किलो घटा लिया है और अब वह 64 किलो की हैं.
Credit: Instagram/Mary watkins
मैरी को प्रेग्नेंसी के समय हाई ब्लड प्रेशर और प्री-एक्लेमप्सिया की शिकायत हो गई थी जो उनके लिए वेकअप कॉल था.
Credit: Instagram/Mary watkins
बढ़ते वजन को रोकने के लिए मैरी ने अपना पसंदीदा खाना भी खाया लेकिन कम मात्रा में. वह स्पेगेटी बोलोग्नीज, मोरक्कन टैगिन्स विद कूसकूस और चिली विद होम-मेड चिप्स भी खाती थीं.
Credit: Instagram/Mary watkins
वजन कम करने के लिए मैरी नाश्ते में ताजे फल, ग्रीक योगर्ट, उबले हुए अंडे खाती थीं. लंच में सलाद के साथ मफिन्स खाती थीं. डिनर में चिकन, रिफ्राइड बीन्स खाती थीं.
Credit: Instagram/Mary watkins
मैरी ने जिम में शामिल होने के बजाय, मैंने अपनी दिनचर्या में अधिक पैदल चलना शुरू किया. कुछ समय बाद मैरी ने रनिंग शुरू की और वह 10 किलोमीटर रनिंग करने लगीं.
Credit: Instagram/Mary watkins
बस इन तरीकों से ही मैरी ने इतना वेट लॉस किया. यानी कह सकते हैं, डाइट और वर्कआउट ने उनकी ट्रांसफॉर्मेशन में अहम भूमिका निभाई.
Credit: Instagram/Mary watkins