2 बच्चों की मां ने 42 साल की उम्र में घटाया 90 किलो वजन, 4 चीजों से मिला फायदा

19 Sep 2024

Credit: Instagram

अक्सर लोग एक उम्र तक ही फिट होने की कोशिश करते हैं. इसके बाद वे हार मान लेते हैं और खुदको एक्सेप्ट कर लेते हैं.

Credit: Instagram

लेकिन हाल ही में एक 42 साल की महिला ने अपना करीब 98 किलो वजन कम किया है.

Credit: Instagram

42 साल की जेनिफर ब्राउन (Jennifer Brown) का वजन शुरू से ही अधिक था. वह स्कूल में भी फिजिकल एक्टिविटी में हिस्सा नहीं लेती थीं क्योंकि उनका वजन अधिक था.

Credit: Instagram

अमेरिका के आयोवा (Iowa) में रहने वाली ब्राउन जैसे-जैसे बड़ी होती गईं, वैसे-वैसे अनहेल्दी खाने और अत्यधिक शराब के कारण उनका वजन बढ़ता गया था. 37 साल की उम्र तक उनका वजन 157 किलो हो गया था.

Credit: Instagram

कुछ समय बाद ब्राउन को समझ आया कि वह 2 बच्चों की मां हैं और उन्हें अपनी हेल्थ को सुधारनी होगी. क्योंकि उनका अधिकतम वेट हो गया था.

Credit: Instagram

अपना वजन कम करते समय ब्राउन काफी परेशान भी थीं क्योंकि उनका शुरू के 8 महीने तक वजन कम नहीं हुआ था. लेकिन इसके बाद उन्होंने जब रोजाना 1.6 किलोमीटर दौड़ने का फैसला किया, तब उनका 1 साल के अंदर 45 किलो वजन कम हुआ था.

Credit: Instagram

सबसे पहले ब्राउन ने अपने कुत्ते को पार्क में खुद टहलाना शुरू किया ताकि उनकी फिजिकल शुरू हो पाए.

Credit: Instagram

पैदल चलना शुरू करने के कुछ ही दिन बाद ब्राउन ने अपनी डाइट को क्लीन कर दिया यानी जंक फूड, कोल्ड्रिंक्स, हाई कैलोरी वाली चीजों को खाना बंद कर दिया. सलाद और प्रोटीन वाली चीजें खानी शुरू कीं. पानी अधिक पीना शुरू किया और ड्रिंक करना बंद कर दिया.

Credit: Instagram

बस इन्हीं चीजों से ब्राउन ने 3 साल में अपना 98 किलो वजन कम कर लिया. अब उन्होंने कुल 98 किलो वजन कम किया है और मैराथॉन में भी हिस्सा लेती हैं.

Credit: Instagram