By: Mradul Singh Rajpoot
दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो अपना वजन कम करते हैं और हेल्दी लाइफ जीते हैं. उनमें से कई लोग ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन करते हैं जो लोगों के लिए मिसाल बन जाते हैं.
Credit: Instagram
आज हम आपको ऐसी 5 महिलाओं के बारे में बता रहे हैं जिनका वजन 600 पाउंड (272 किलो) से अधिक था और उन्होंने अपने आपको ट्रांसफॉर्म किया.
Credit: Instagram
चैरिटी पियर्स का वजन लगभग 362 किलो (800 पाउंड) था. 2015 में रोजाना नॉर्मल घर के काम और एक्टिविटीज से उनका वजन 272 किलो तक हो गया था.
Credit: Instagram
अभी चैरिटी का वजन 181 किलो से भी कम हो गया है. वजन कम करने के लिए उन्होंने गैस्ट्रिक बाईपास की मदद ली थी. फिर उन्होंने डाइट और वर्कआउट से अपने आपको मेंटेन किया.
Credit: Instagram
ब्रिटनी फुलफर का वजन शुरू में 272 किलो था. एक्सरसाइज और डाइट से उन्होंने अपना 151 किलो वजन कम किया था.
Credit: Instagram
वेट लॉस के बाद ब्रिटनी की स्किन हटाने वाली सर्जरी भी हुई जहां उनके पेट से लगभग 12 किलो फैट की लेयर हटा दी गई थी. अब वे मां बन चुकी हैं.
Credit: Instagram
पाउला के पति की 33 साल की उम्र में अधिक वजन होने के कारण मौत हो गई थी. 272 किलो की पाउला का वजन 2014 तक 245 किलो हो गया था.
Credit: Instagram
इसके बाद उन्होंने एक डॉक्टर की मदद से 2015 में करीब 123 किलो वजन कम कर लिया था. लिक्विड डाइट और गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी ने उनके शरीर में काफी परिवर्तन लाया.
Credit: Instagram
50 साल की खाने की शौकीन सराहा ने 2018 शुरुआत में ही अपना 112 किलो वजन कम कर लिया था.
Credit: Instagram
सराहा को गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी से गुजरना पड़ा था. अब उन्हें पहचानना भी मुश्किल है.
Credit: Instagram
291 किलो की लुपे समोना अधिक वजन के कारण 12 साल बिस्तर पर रही थीं.
Credit: Instagram
291 किलो की लुपे की अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण उनका इतना अधिक वजन था. 181 किलो वजन कम करने के बाद अब उनका वजन 136 है.
Credit: Instagram