133 किलो की लड़की ने घटाया 46 Kg वजन, फॉलो की थी ये सिंपल सी डाइट!

24 Mar 2024

करीब 11 महीने (फरवरी 2024 से जनवरी 202) में एक लेडी ने अपना 46 किलो वजन कम किया है.

Credit: Instagram

वेट लॉस करने वाली लेडी का नाम गुरिशक कौर है जो अभी टोरंटो (कनाडा) में रहती हैं.

Credit: Instagram

गुरिशक ने बताया, '2024 मेरे बदलाव का साल था, जहां मैंने एक साल के अंदर 46 किलो वजन कम किया.'

Credit: Instagram

'लेकिन मेरी फिटनेस जर्नी एक ऐसे पाउंट पर आकर अटक गई थी जहां पर मैं एक साल बाद भी वही वर्कआउट कर रही थी जो पहले करती थी.'

Credit: Instagram

'इसके बाद मैंने एक कोच हायर किया और उन्होंने मुझे वर्कआउट की नई-नई तकनीकें सिखाईं और ये भी बताया कि वर्कआउट को और एंटरटेनमेंट कैसे किया जा सकता है.'

Credit: Instagram

'वजन कम करने के लिए मैंने कोई रॉकेट साइंस नहीं अपनाया था बल्कि अपनी डाइट पर कंट्रोल किया था.'

Credit: Instagram

'कैलोरी डेफिसिट में रहने के बाद मैंने प्रोटीन और फाइबर वाली चीजों को खाना शुरू किया था.'

Credit: Instagram

'धीरे-धीरे करके मेरा वजन कम होता गया और मैं मोटिवेट होती गई. लेकिन हां इसके साथ ही मैंने वर्कआउट करना भी नहीं छोड़ा.'

Credit: Instagram

'मैं कम से कम 2 घंटे रोजाना जिम में बिताती थी जिससे मुझे वेट लॉस में मदद मिली.'

Credit: Instagram