43 साल के अंकुर वारिकू ने घटाया 10 किलो वजन...ये था वेट लॉस के पीछे का साइंस!

राइटर, यूट्यूबर और आंत्रपेन्योर अंकुर वारिकू (Ankur Warikoo) ने अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया है.

ट्रांसफॉर्मेशन से चौंकाया

Credit: FreewPic

अंकुर ने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के फोटोज एक्स पर शेयर किए हैं जिसमें उनकी मस्कुलर बॉडी भी देखी जा सकती है. अपना 10 किलो वजन कम करने और बॉडी को टोन करने में करीब 1 साल का समय लगा.

10 किलो वेट लॉस

Credit: FreewPic

अंकुर का पहले वजन 79 किलो था और अब वह 69 किलो के हैं. वजन कम करने उन्हें अपने आपमें काफी अच्छा फील हो रहा है. अंकुर की उम्र 43 साल है और उन्होंने इस उम्र में 6 पैक एब्स बनाना काफी मुश्किल होता है.

79 से 69 हुआ वजन

Credit: FreewPic

अंकुर ने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "फैट फ्री 43'. उन्होंने फिटनेस कोच सागर अहूजा के अंडर में रहकर ये ट्रांसफॉर्मेशन किया है. अंकुर वैसे तो लीन थे लेकिन उनकी बॉडी में मसल्स की अपेक्षा फैट अधिक था.

फैट फ्री 43

Credit: FreewPic

अंकुर ने फरहान अख्तर को एक मैग्जीन के कवर पेज पर देखा था जिसमें वह 43 की उम्र में भी काफी फिट दिख रहे थे. बस उसी से उन्हें मोटिवेशन मिला और अपना वजन कम कर मस्कुलर बॉडी बनाई.

फरहान से हुए इंस्पायर

Credit: FreewPic

अंकुर ने बताया कि उन्होंने बिना स्टेरॉयड के ये ट्रांसफॉर्मेशन किया है. उन्होंने वेट ट्रेनिंग, कैलोरी डेफिसिट और इंटेस वर्कआउट से अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया है. उन्होंने ट्रांसफॉर्मेशन के दौरान घर का खाना खाया था जिससे उन्हें काफी मदद मिली.

नेचुरल ट्रांसफॉर्मेशन

Credit: FreewPic

मैकमास्टर यूनिवर्सिटी में काइन्सियोलॉजी के प्रोफेसर और फिजिकल एक्टिविटी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निदेशक स्टुअर्ट फिलिप्स के अनुसार, 'मसल्स गेन, टिश्यूज की मरम्मत और घावों का जल्दी भरने जैसी अधिकांश जैविक प्रक्रियाएं उम्र बढ़ने के साथ धीमी होने लगती हैं.'

43 की उम्र में कैसे हुआ ट्रांसफॉर्मेशन

Credit: FreewPic

रिसर्च से पता चलता है कि 30 साल की उम्र के बाद हर 10 साल में लगभग 3 से 8 प्रतिशत मसल्स कम होने लगते हैं. अगर आप मसल्स का यूज नहीं करते तो वो मसल्स में कमी आने लगती है.

Credit: FreewPic

रिसर्च बताती हैं कि जब आप 40 साल के करीब पहुंचते हैं तो आपका शरीर पहले से ही सरकोपेनिया (मसल्स लॉस) स्टेज में पहले ही आ चुके होते हैं. ऐसे में मसल्स गेन मुश्किल हो सकता है.

Credit: FreewPic

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी उम्र कितनी है. आप अभी भी वेट ट्रेनिंग और डाइट से मसल्स गेन कर सकते हैं. इसके लिए किसी ट्रेनर के अंडर में रहकर स्मार्ट ट्रेनिंग करें, वर्कआउट में वेरिएशन लाएं, रोजमर्रा की फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाएं, रिकवरी पर ध्यान दें.

Credit: FreewPic