डेटा साइंटिस्ट ने घटाया 35 किलो वजन, बस 1 चीज से मिला इतना फायदा

17 Oct 2024

Credit: Instagram

बैंगलोर के रहने वाले एक शख्स ने अपनी हेल्थ और कॉन्फिडेंस को बेहतर बनाने के लिए अपना वजन कम किया.

Credit: Instagram

वेट लॉस करने के बाद अब उनके 6 पैक एब्स हैं और उनकी स्ट्रेंथ-स्टेमिना भी काफी बढ़ गए हैं.

Credit: Instagram

वजन कम करने वाले शख्स का नाम दीपक है जो बैंगलोर के रहने वाले हैं और अभी दुबई में डेटा साइंटिस्ट हैं.

Credit: Instagram

दीपक ने Aajtak.in को बताया, 'लॉकडाउन में घर में बंद रहकर घंटो काम करने, गलत खान-पान करने और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण मेरा वजन करीब 110 किलो तक हो गया था.'

Credit: Instagram

'इसके बाद लॉकडाउन में मेरे पिता की डेथ हो गई. जिसके बाद मुझे लगने लगा था कि सब-कुछ खत्म हो गया. धीरे-धीरे में डिप्रेस्ड हो गया.'

Credit: Instagram

'फिर घर वालों ने समझाया तो लगा कि मैं अपने आपको कहां ले जा रहा हूं? जो मैं पहले से जिम करता आ रहा हूं, अगर मैंने अपनी डाइट पर भी ध्यान दिया तो मैं आराम से फिट हो सकता हूं.'

Credit: Instagram

'बस मैं जिम तो जा ही रहा था, मैंने अपनी डाइट बदल ली जिससे 1 साल में मेरा करीब 35 किलो वजन कम हो गया.'

Credit: Instagram

'मैं सुबह नाश्ते में ओट्स और अंडे लेता था. लंच में 100 ग्राम चावल और 150 ग्राम चिकन लेता था. शाम को व्हे प्रोटीन शेक और रात में फिर 100 ग्राम चावल और 150 ग्राम चिकन लेता था.'

Credit: Instagram

'वर्कआउट की बात करें तो मैं रोजाना करीब डेढ़ से 2 घंटे वर्कआउट करता था. जिसमें 1 घंटे स्ट्रेंथ ट्रेनिंग होती थी.'

Credit: Instagram

'पुश-पुल वर्कआउट प्लान मैं फॉलो करता था. इसके अलावा पैदल भी खूब चलता था. बस यही मेरा वेट लॉस का सीक्रेट है.'

Credit: Instagram