'भारतपे' के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
अशनीर ग्रोवर लगातार इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर कर रहे हैं जिसमें वह काफी अलग दिख रहे हैं.
दरअसल, अशनीर ग्रोवर ने कुछ समय पहले अपना वेट लॉस किया है जिसके कारण वह चर्चा में हैं.
वजन कम करने के लिए अशनीर ने अपनी डाइट पर ध्यान दिया और फिजिकल एक्टिविटी को भी बढ़ाया.
अशनीर ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि उन्होंने अपना 10 किलो वेट लॉस किया है.
इतना वजन कम करने के बाद अशनीर वाकई में काफी स्लिम नजर आ रहे हैं.
अशनीर ने अपने फोटो को कैप्शन दिया था, "10 Kgs Down! SImply disipline and zidd!!" यानी "10 किलोग्राम वजन कम हुआ! बस अनुशासन और जिद के कारण !!"
अशनीर ने बताया कि डिसिप्लीन और जिद से कोई भी वजन कम कर सकता है. बस उसे एक बार मन बनाना पड़ेगा.
वजन कम करने के लिए अच्छी डाइट लें, फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाएं, पर्याप्त नींद लें, निरंतरता रखें.