438 किलो की महिला ने घटाया 305 Kg वजन, दीवार तोड़कर निकाला था घर से बाहर, इस कारण बढ़ा था वेट

6 September 2023

By: Mradul Singh Rajpoot

किसी भी उम्र में मोटापा या अधिक वजन होना काफी बड़ी परेशानी होती है. अगर वजन कंट्रोल में ना हो तो कई बीमारियों का जोखिम भी बढ़ जाता है.

बढ़ा वजन बन जाता है मुसीबत

दुनिया में ऐसे कई लोग हुए जिनका वजन इतना अधिक था कि कोई कल्पना भी नहीं कर सकता.

दुनिया के सबसे मोटे लोग

Credi: Instagram

ऐसी ही फ्लोरिडा की रहने वाली कैटरीना रायफोर्ड का वजन इतना अधिक था कि एक समय उन्हें दुनिया की सबसे मोटी महिला के रूप में जाना जाता था.

Credi: Instagram

जब कैटरीना 21 साल की हुईं तो उनका वजन 285 किलो हो गया था. धीरे-धीरे उनका वेट 438 किलो हो गया और वह बिस्तर से उठ भी नहीं पाती थीं. 

Credi: Instagram

जून 2009 में उनकी गैस्ट्रिक बाइपास सर्जरी हुई और 2017 में उनका वजन करीब 133  किलो हो गया और उनकी उम्र 47 साल की हो गई है.

Credi: Instagram

कैटरीना ने डेली स्टार को बताया था कि खाने के शौक के कारण उनका इतना वजन बढ़ा था.

Credi: Instagram

कैटरीना को फास्ट फूड, मीठी ड्रिंक और मीठे स्नैक्स खाना काफी पसंद था. काफी अधिक मात्रा में खाने के कारण उनका वजन बढ़ा था.

Credi: Instagram

कैटरीना वॉशरूम भी नहीं जाती थीं. उन्हें उनके घर से बाहर निकालने के लिए बुलडोजर से घर की दीवार तोड़ी गई थी. तब उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था.

Credi: Instagram

कैटरीना का कहना है कि मेरी मां मेरे लिए मोटिवेटर थीं. उन्होंने ही मुझे वेट लॉस करने के लिए मोटिवेट किया था.

Credi: Instagram

वेट लॉस के बाद कैटरीना की स्किन लटक गई है जिसका वजन करीब 60 किलो है. लूज स्किन को हटाने के लिए अब वह पैसे इकट्ठा कर रही हैं.

Credi: Instagram